Rajasthan Politics:पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर छोड़ी पानी की बौछार, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर लगाए ये आरोप
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि प्रदेशभर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं,आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. किसानों की बर्बाद फसल की सही गिरदावरी नहीं हो रही है.
Udaipur News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (Rajasthan BJP President CP Joshi) के उदयपुर दौरे के दौरान राजसमंद में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. स्थिति ऐसी हो गई कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन की बौछार करनी पड़ी. यहीं नहीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. बीजेपी ने दावा किया है कि पुलिस के इस रवैये से उसके कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.फिलहाल स्थिति 15 मिनट में काबू आई.पुलिस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी पदाधिकारियों ने कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नाम ज्ञापन सौपां. इसके बाद सीपी जोशी ने उदयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहां किया प्रदर्शन
दरअसल सीपी जोशी उदयपुर से होकर राजसमंद पहुंचे थे. कार्यक्रम था राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली और फिर बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक.सीपी जोशी के पहुंचने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हुई.शहर के पुराने बस स्टैंड से रैली शुरू हुई जो कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 2 के पास पहुंची.यहां पहले से ही पुलिस छावनी बनी हुई थी यानी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेड्स को हटाकर आगे बढ़ने लगे.इस पर पुलिस ने उन्हें पिछके धकेला, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण स्थिति काबू में नहीं आने पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया.करीब 10 मिनट तक पानी की बौछार की गई.इसके बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड्स को हटाकर कलेक्ट्रेट के मुख्यगेट पर पहुंचे और नारेबाजी की. बाज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौपा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या आरोप लगाए
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया में राज्य सरकार के साढ़े 4 साल की कार्यकाल को लेकर आड़े हाथ लिया.उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं,आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.हर साल किसानों की फसल बर्बाद हो रही है लेकिन सही गिरदावरी नहीं हो रही है.किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं.पेपर लीक करवाकर भर्ती परीक्षाओं का मजाक बना दिया गया है. प्रदेश भर में बजरी माफियाओं के आतंक फैला हुआ है.सरकार को इस रवैये को भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें