Jodhpur News: प्लाट खाली कराने के लिए पुलिस ने ही अपराधियों को दिलाई सुपारी, दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
Rajasthan News: एक प्लाट को लेकर पिता-पुत्र में विवाद था. उसी प्लाट को खाली कराने में पुलिस ने एक पक्ष की मदद की. इस मामले में जांच के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
![Jodhpur News: प्लाट खाली कराने के लिए पुलिस ने ही अपराधियों को दिलाई सुपारी, दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई policemen gave contract to criminals to vacate a plot in Jodhpur Rajasthan ANN Jodhpur News: प्लाट खाली कराने के लिए पुलिस ने ही अपराधियों को दिलाई सुपारी, दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/0df980f09cb1b084ba79dd746cc51d5a1666024023896129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अपराधियों के लगातार हौसले बुलंद हैं. पुलिस का स्लोगन 'अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास' तो आपने सभी पुलिस थानों में लिखा देखा होगा. जोधपुर पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पिता-पुत्र के प्लॉट के विवाद में कब्जे को लेकर पुलिस की सह पर अपराधियों ने सुपारी लेकर दिनदहाड़े आतंक मचाया था. इस मामले में वारदात का वायरल ऑडियो व वीडियो सामने आया है. इस मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर पुलिस थाना के 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया कि महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व पिता-पुत्र के बीच प्लॉट पर कब्जे के विवाद में एक पक्ष को कब्जा दिलाने और कब्जा खाली कराने के लिए सुपारी देकर महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में पुलिस की भूमिका सामने आई है. इस मामले में महामंदिर पुलिस थाना के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है. दुहन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सेंट्रल एसीपी को सौंपी गई है.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है
मानजी का हत्था में एक भूखण्ड को लेकर मनीष चौधरी और उसके पिता में विवाद है. भूखण्ड पर बने छपरे में मनीष की पत्नी और पुत्री रहते हैं. गत अगस्त को कुछ महिलाओं व पुरुषों ने वहां हमला कर सामान बाहर फेंक दिया था.मां-बेटी से मारपीट की गई थी.महिला को घसीटकर बाहर निकाल दिया गया था. महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर महिलाओं सहित दस जनों को गिरफ्तार किया है.इस मामले का मुख्य आरोपी पिंटू और अन्य फरार हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)