Election 2023: राजस्थान के 2 बड़े दिग्गज नेताओं के बीच सियासी दंगल पहुंचा कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला
Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि 2020 में राजस्थान सरकार को गिराने के लिए सचिन पायलट और कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने षड्यंत्र रचा.
![Election 2023: राजस्थान के 2 बड़े दिग्गज नेताओं के बीच सियासी दंगल पहुंचा कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला Political riot between two big leaders of Rajasthan reached the court, know what is the whole matter ANN Election 2023: राजस्थान के 2 बड़े दिग्गज नेताओं के बीच सियासी दंगल पहुंचा कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/ca86102ce1cec578829ef1ba03e6aae31677981157189649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर के दो दिग्गज राजनेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप से शुरू हुआ टकराव अब बढ़ता ही जा रहा है. हालात ये है कि दोनों दिग्गजों के बीच चल रहे सियासी दांव पेंच अब कोर्ट तक पहुंच चुका हैं. इस चुनावी साल में दंगल और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जिन दोनों शख्सियों के बीच ये टकराव चल रहा है, वे हैं सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.
गहलोत-शेखावत के बीच अदावत की वजह?
1. सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि 2020 में राजस्थान सरकार को गिराने के लिए सचिन पायलट और कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने षड्यंत्र रचा. उन्होंने ने ही नेताओं को खरीदने की कोशिश की. इसका एक ऑडियो भी सामने आया था और इसके बाद एसओजी में मामला भी दर्ज हुआ था.
2. सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ईआरसीपी योजना को लेकर कुछ भी काम नहीं किया. सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने शेखावत के व्यक्तित्व पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कैसे व्यक्ति को मंत्री बनाया है, जो निकम्मा और नाकारा है.
3. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा था कि आप लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट भेजें, केंद्र से रुपये लेकर मैं आऊंगा, लेकिन इस प्रोजेक्ट को पैसा देने के बजाय केंद्र ने इस प्रोजेक्ट को ही कैंसिल कर दिया था. उसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने पानी के लिए जोधपुर को आत्मनिर्भर बनाने का काम अपने दम पर शुरू किया.
4. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के विरुद्ध दिल्ली ने मामला दर्ज करवाया था, यह मामला अब भी विचाराधीन है.
5. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए ठगी के शिकार निवेशकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर न्याय की मांग की. सीएम अशोक गहलोत ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री कैसे बना दिया, जो खुद अभियुक्त है. अब गिरफ्तारी से बचने के लिए सिक्योरिटी ली गई है.
6. राजस्थान बीजेपी के अन्य नेताओं में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गहलोत सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक है. हर मौके पर सीएम गहलोत को गिराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि, वे अब तक अपने किसी भी मुहिम में सफल नहीं हो पाए हैं.
7. लोकसभा चुनाव 2019 में वैभव गहलोत को हरा कर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीत हासिल की थी. गौरतलब है कि वैभव गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र हैं और वह इस वक्त राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
8. सीएम गहलोत ने डिजिटल प्रिंटर की यूनिवर्सिटी की स्थापना जोधपुर में करने लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पास करवा दूंगा, लेकिन यह इस प्रोजेक्ट को भी केंद्र सरकार ने रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद भी सीएम गहलोत ने हमला बोलते हुए कहा था कि जोधपुर के सांसद होते हुए जोधपुर के प्रोजेक्ट को नहीं ला पा रहे हैं.
9. अपने ऊपर अशोक गहलोत के लगातार हमलों से असहज होकर अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध दिल्ली में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. यानी राजस्थान की ये सियासी लड़ाई अब जल्द ही कोर्ट में लड़ी जाएगी.
बीजेपी के कद्दावर नेता
गौरतलब है कि गजेंद्र सिंह शेखावत भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वे राजस्थान बीजेपी के मुख्यमंत्री के दावेदारों की लिस्ट में भी शामिल हैं. बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत प्रमुख दावेदार माने जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: पुलिस ने शहीदों की पत्नियों को सड़क पर घसीटा, अब राज्यपाल से मिलकर मांगी इच्छा मृत्यु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)