Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने जा रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी समेत अन्य दल चुनावी मोड में आ चुके हैं. जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता मैं दोबारा लौटने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी में सत्ता पाने की बेचैनी साफ देखी जा रही है. चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
अटैकिंग मोड में सीएम गहलोत
राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत चुनाव से पहले फ्रंट फुट पर अटैकिंग मोड में खेलते नजर आ रहे हैं. अपने विरोधियों व विपक्ष पर खुलकर हमला बोल रहे हैं. राजस्थान के सियासी हल्कों में ये चर्चा है कि क्या आलाकमान की ओर से फ्री हैंड मिल चुका है? सीएम गहलोत ने रविवार को एक तीर से चार सटीक निशाने साधे जिसको लेकर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है.
2020 की घटना का किया जिक्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गीजगढ़ सिकंदरा के दौसा में एक सभा को संबोधित करते हुए फ्लैशबैक 2020 एक बार फिर दोहराने से बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में हड़कंप मच गया है. सीएम अशोक गहलोत ने 2020 में पायलट गुट की बगावत के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार को गिरने से बचाने में वसुंधरा राजे व कैलाश मेघवाल की सक्रिय भूमिका रही थी. इसी कारण से राजस्थान में सरकार नहीं गिरी?
पायलट ने साधी चुप्पी
वहीं सीएम गहलोत लगातार सचिन पायलट व उनके सहयोगियों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं सचिन पायलट की चुप्पी पायलट समर्थकों को परेशान कर रही है. सोशल मीडिया पर अब इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई है. पायलट की चुप्पी के पीछे आखिर क्या राज है.
गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान पिछले 4 सालों से जारी है. शनिवार को बाड़मेर में वीरेंद्र धाम के लोकार्पण के दौरान सचिन पायलट अपने गुट के 12 विधायक व चार मंत्रियों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन अशोक गहलोत के लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर कुछ भी नहीं बोले.
सीएम ने लगाया बड़ा आरोप
सीएम गहलोत अपने लोगों को इतना तक कह चुके हैं कि गृहमंत्री अमित शाह व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आप लोगों ने रुपए लिए हैं. तो उनको वापस लौटा दो वह बहुत खतरनाक लोग हैं वह आपको डर आएंगे धमकाएंगे. आप लोगों ने रुपए खर्च कर लिए हैं तो हमें बता दीजिए एआईसीसी की ओर से हम आपकी मदद करवा देंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका! शहरी स्थानीय निकाय उपचुनाव में BJP ने जीती इतनी सीटें