Rajasthan में iPhone को लेकर छिड़ा सियासी घमासान, BJP ने गहलोत सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
Rajasthan News: राजस्थान में iphone 13 सियासी मुद्दा बन गया है. मामले को लेकर नेता भी जमकर बयानबाजी कर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा ने गहलोत सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Rajasthan iPhone Politics: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने 15वीं विधानसभा में 2022-23 के बजट (Budget) की घोषणा करते हुए सभी वर्गों का ख्याल रखा, ऐसा दावा किया गया हैं. सभी वर्गों को खुश करने के बाद सदन के सभी 200 विधायकों को बजट की कॉपी, लैदर बैग और iphone 13 गिफ्ट में दिए गए थे जिसको लेकर राजस्थान की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने ट्वीट कर भापपा विधायकों को दिए गए iphone 13 लौटाने का फैसला किया. इसके बाद भाजपा के सभी 70 विधायकों ने अपने iphone लौटा दिए.
इस बात पर उठे सवाल
अब विधायकों को मिले iphone 13 को लेकर सियासी घमासान शुरू हो चुका है. नेता भी जमकर बयानबाजी कर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में अब एक हिंदूवादी नेता का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में आरोप लगाते हुए हिंदूवादी नेता कह रहे हैं कि गहलोत सरकार ने 250 एप्पल iphine 13 खरीदे जबकि सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 200 ही विधायक हैं. अब ये 50 एप्पल iphone किसको दिए गए या किसको दिए जाएंगे इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
आखिर सरकार की मंशा क्या है
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि अब तो भाजपा के 70 विधायकों ने iphone 13 भी लौटा दिए हैं. गहलोत सरकार इन 70 iphone का क्या करेगी. वहीं, राज्य सरकार ने 250 एप्पल iphone 13 खरीदे जबकि सीएम गहलोत सहित राजस्थान में 200 विधायक हैं. आखिर सरकार की मंशा क्या है, ये 50 एप्पल iphone 13 जो विधायकों के नाम पर खरीदे गए अब किसको देगी अपने सेक्रेट्रीज को देगी या चहेते अधिकारियों को देगी. इसके बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताना चाहिए.
सरकार का ये है तर्क
Apple iphone 13 की कीमत ₹89000 है. राज्य सरकार ने 250 एप्पल iphone 13 खरीदे हैं जिसका खर्च 2,22,50,000 बताया जा रहा है. राज्य सरकार पहले ही बता चुकी है कि सभी विधायकों को अपडेट करने के लिए एप्पल iphone 13 दिया गया है, इसमें पहले से ही विधानसभा की एप्लीकेशन लोड की गई थी. एप्पल iphone 13 लेने के बाद कई विधायक तो ऐसा बोल रहे थे कि हमारे पास तो पहले से था एक और दे दिया है चलो कोई बात नहीं रख लेते हैं.
ये भी पढ़ें: