Udaipur Student Suicide: 'मम्मी मैंने मरने से पहले...', उदयपुर में पॉलिटेक्निक छात्र ने सुसाइड नोट लिख मौत को लगाया गले
Udaipur Polytechnic Student Suicide: उदयपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में राजसमंद जिले के देवगढ़ के रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर में बीती रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले मृतक छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि 'मम्मी पापा माफ करना, मैं उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया.' बड़ी बात यह है कि मृतक छात्र हर्षवर्धन पिता के तीन भाइयों में इकलौता लड़का था और वह कुछ दिन पहले ही अपने घर से लौटा था. कॉलेज के हॉस्टल में अपने कमरे में ही उसमें आत्महत्या कर ली.
घटना उदयपुर शहर के बड़ागांव थाना क्षेत्र की है. विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज में राजसमंद जिले के देवगढ़ निवासी हर्षवर्धन भी पढ़ता था. हर्षवर्धन 11 फरवरी को अपने घर गया था और 14 फरवरी को वापस कॉलेज आया था. घर पर उसने अपने पिता से कॉलेज की बची हुई 15000 रुपये फीस देने की बात भी कही थी. गत रात को वो हॉस्टल के अपने कमरे में था. उसके कमरे के पास में ही रहने वाले एक छात्र ने रात को हर्षवर्धन के रूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन कई देर तक जवाब नहीं मिला. फिर उसने वार्डन सहित अन्य छात्रों को इसकी सूचना दी. सभी दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो हर्षवर्धन फंदे से लटका हुआ मिला.
सुसाइड नोट छात्र ने क्या-क्या लिखा?
छात्र के शव मिलने के बाद बड़गांव पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद मृतक छात्र से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. इसमें लिखा है, "मम्मी, बहुत सोचा मैंने मरने से पहले, पर अब मैं ये सब कुछ देख कर समझ नहीं आ रहा. अभी फीस भी भरनी है, मुझे पता है कॉलेज की. मेरे लिए 15000 रुपये देना कोई बड़ी बात नहीं है. पर मैं आपकी उम्मीदों पे खरा नहीं उतर पाया. मेरे बाद नेतल की पढ़ाई और शादी अच्छे से करना. मेरा सपना था लेकिन मैं चाह कर भी सपना पूरा नहीं कर सकता. मम्मी पापा, घर वाले सभी कोई रोना मत क्योंकि मैं इतना काबिल नहीं हूं. अब आप लोगों की हालत मुझसे देखी नहीं जाती है. अब मैं थक गया हूं. आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. मुझे माफ करना, सॉरी. थानाधिकारी पूर्ण सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है."
यह भी पढ़ें: Rajasthan Tourism: राजस्थान पर्यटन विभाग इस जिले को कर रहा प्रमोट, जंगल- डैम सहित हैं कई अनदेखी जगहें