Bundi News: डाक विभाग में एक ऐसी प्रतियोगिता शुरू की है जिसमें प्रतियोगिता में अव्वल आने पर 1 लाख से 50 हजार तक का नगद पुरस्कार मिलेगा. दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में डाक विभाग ने आज से 25 साल बाद की कल्पना करते हुए देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत कैसा दिखेगा. यह कोई अफसर या विशेषज्ञ नहीं बल्कि हमारे देश के युवा और बच्चे बता सकते है. इसके लिए विभाग बच्चों की मदद लेगा. हालांकि इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. डाक विभाग ढाई आखर पत्र प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसकी थीम 2047 में मेरे दृष्टि का भारत पर रहेगी.


इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. प्रतियोगी हस्त लिखित पत्र हिंदी-अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक/ अधीक्षक डाकघर के डाक स्पीड पोस्ट, साधारण डाक के माध्यम भेज सकते हैं. प्रधान डाकघर हरीश सोनी ने बताया कि परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी की तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 25 हजार रुपये, 10,000 रुपये और 5 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता नई दिल्ली भेजा जाएगा. जहां एक केंद्रीय लेवल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 हजार से 1 लाख तक इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा


ऐसे ले सकते है प्रतियोगिता में भाग
प्रधान डाकघर हरीश सोनी में प्रतियोगिता की जानकारी दी. उन्होंने हुए बताया कि अगर किसी बच्चे को प्रतियोगिता में भाग लेना है तो वे 4 साइज पेपर पर हिंदी व अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में 1000 शब्द या अंतरदेशीय पत्र में 500 शब्द में पत्र लिखना है. प्रतियोगी पत्र के अंत में उम्र का प्रमाण देना है. जिसमें यह लिखना होगा कि मै प्रमाणित करता हूं कि (संवर्ग एवं लिफाफा संवर्ग) मैं 01-01-2022 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु का हूं. इनमे से चुने गए पत्र को नगद पुरस्कार दिया जाना है.


बेहतर सुझाव पर मिलेगा नकद पुरस्कार
इस प्रतियोगिता को लेकर विभाग ने देशभर के सभी प्रमुख डाकघरों में होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दो कैटेगरी में होने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतरीन लेटर लिखने पर डाक विभाग की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा. वही अंतर्देशीय पत्र 18 वर्ष की आयु तक के प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि 18 से अधिक आयु के प्रतियोगियों के लिए अंतर्देशीय पत्र संवर्ग एवं लिफाफा संवर्ग पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य में प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को 25 हजार रुपये, 10 हजार और पांच रुपये मिलेंगे. जबकि दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को1 लाख, 50 हजार , 25 हजार रुपए मिलेंगे.


यह भी पढ़ेंः


Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया, 5 अक्टूबर को फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से होगी भिड़ंत


Kota News: महानवमी पर घर-घर हो रहा कन्या पूजन...मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, विभिन्न रूपों में हो रही माता की पूजा