Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) द्वारा आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान पर विवाद गहरा गया है. अब कांग्रेस प्रह्लाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. प्रह्लाद गुंजल ने कहा, "मैं मदन दिलावर के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करता हूं. उन्हें अपने पद से तुरंत नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.''


प्रह्लाद गुंजल ने 'एक्स' पर वीडियो जारी कर कहा, ''आदिवासी समुदाय को लेकर जो मदन दिलावर ने बयान दिया है, मुझे उसपर गहरी आपत्ति है. जिनकी जिम्मेदारी शिक्षा के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति की समृद्धि और संरक्षण करने की है, वह व्यक्ति आदिवासियों का इस तरह से भद्दा मजाक उड़ाए और कहे कि आदिवासी समुदाय के डीएनए की जांच कराएंगे.'' 






तुरंत इस्तीफा दें मदन दिलावर- प्रह्लाद 
प्रह्लाद गुंजल  ने कहा, ''मैं समझता हूं इस तरह का बयान देने वाले व्यक्ति को क्षण भर के लिए भी शिक्षा मंत्री रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. मैं संपूर्ण आदिवासी समुदाय की ओऱ से, मेरी ओर से दिलावर जी से तुरंत इस्तीफा मांगता हूं और वह आदिवासी समुदाय से क्षमा याचना करें." 


विवाद बढ़ने पर मदन दिलावर ने दी सफाई
प्रह्लाद गुंजल से पहले सांसद राजकुमार रोत ने भी मदन दिलावर पर हमला बोला था. रोत ने कहा था कि ''ये राजस्थान के शिक्षा मंत्री है जो आदिवासियों पर हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं, सोचो ये बच्चों को क्या शिक्षा देंगे. और विभिन्न न्यायालयों ने भी ये बात साबित की है, जिसका आप विरोध कर रहे हो.'' हालांकि मदन दिलावर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में सफाई दी थी और उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को आदिवासियों से जोड़ दिया गया. मदन दिलावर ने कहा कि समाज का हर वर्ग विशेषकर आदिवासी हमारे लिए सम्माननीय हैं जो प्राण वायु देने वाले वृक्षों की रक्षा करते आए हैं.


य़े भी पढ़ें- खौफनाक! बीमा पाने के लिए फिल्मी अंदाज में युवक को जिंदा जलाया, चूरू पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा