Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनावी राज्यों में सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टियां अपने चुनावी गतिविधियों में जुट चुकी हैं. कांग्रेस की ओर से  राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में गुरुवार को अहम बैठक की गई. बैठक के बाद अब कांंग्रेस आज से राजस्थान में अपने कैंपेन में जुट चुकी है वहीं राज्य की दूसरी सबसे प्रमुख पार्टी बीजेपी ने भी चुनावी राज्यों में संगठन में जिम्मेदारियों को लेकर शुक्रवार को अहम फैसला लिया है. 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है. इसके मुताबिक राजस्थान के लिए प्रह्लाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं नितिन पटेल को सह चुनाव प्रभारी और कुलदीप विश्नोई को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.


 




कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार को घेरा


बीजेपी राज्य में कांग्रेस की सरकार को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती. पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान का दौरा किया था. उदयपुर में उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने मामले में सरकार पर निष्क्रयता का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया है. राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर जाकर उनसे मुलाकात की और सहयोग का भरोसा दिया था.


वसुंधरा राजे मुख्य गवाह राजकुमार के घर पहुंचीं और करीब 10 मिनट तक राजकुमार और उनके परिवार सदस्यों का हालचाल जाना. वसुंधरा राजे ई-रिक्शा से उनके घर पहुंचीं थीं.


राजकुमार से मिलकर उनका हाल पूछने के बाद उन्होंने बताया कि एक बार मैं खुद राजकुमार और उनके परिवार से मिलना चाह रही थी. पूछना चाह रही थी कि सरकार से कोई सहायता मिली या नहीं. उनकी बेटी की शादी में दिक्कत आ रही है उसमें भी पूरी तरह से हम सहयोग करेंगे. वसुंधरा राजे ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार ने शुरू किया 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट', इतने रुपये का पुरस्कार मिलेगा रोज