Rajasthan Congress: 'वैसे ही राजस्थान में करना...' कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोल गए गहलोत के मंत्री प्रताप खाचरियावास?
Pratap Khachariyawas News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की अहम बैठक हुई है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस गहलोत और पायलट के बीच चल रहे मतभेद को हर हाल में दूर करना चाहती है. साथ ही पार्टी जोर-शोर से राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी को घेरने और चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है.
राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बीच चल रहे मतभेद को दूर करने, चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने समेत विभिन्न मुद्दों पर गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की बैठक की गई है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की. इसमें राहुल गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणगोपाल समेत अन्य बड़े कांग्रे नेता मौजूद थे, जबकि सीएम गहलोत पैर में चोट की वजह से इस बैठक में ऑनलाइन जुड़ें.
क्या बोले प्रताप खाचरियावास?
बैठक के बाद राजस्थान के सीएम गहलोत ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. बैठक के बाद राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पार्टी में गुटबाजी को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी का सफाया कर दिया जाएगा.
बीजेपी पर हमलावर गहलोत के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा ''बीजेपी का इलाज करना है, साफ करना है. बीजेपी जैसे कर्नाटक में साफ हो गई वैसे ही राजस्थान में करना है.
पार्टी की गुटबाजी को लेकर दिया ये बयान
राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने पार्टी में गुटबाजी के आरोपों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि जब राजस्थान के सारे नेता पार्टी अध्यक्ष खरगे के नेतृत्व में एक साथ एक मंच पर बैठकर कार्रवाई की दिशा तय करते हैं तो इसका मतलब (कांग्रेस में) सब कुछ अच्छा है.'' उन्होंने यह बयान नई दिल्ली में बैठक के बाद दी.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Elections: राजस्थान कांग्रेस की बैठक के बाद सीएम गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना, शेयर किया ये वीडियो