Rajasthan Election 2023: प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- 'महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध एमपी में, आंकड़े जांच लें बीजेपी'
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्राइम के मामले में राजस्थान एमपी से बेहतर है.
राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कह डाला कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जो राम शासन का पालन करता है, और लोगों के विकास और कल्याण के बारे में बात करता है. कांग्रेस राजस्थान में बड़े अंतर से अपनी सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की जांच करनी चाहिए, जिसमें कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध मध्य प्रदेश में हुए हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी शासित राज्य है. राजस्थान की स्थिति मध्य प्रदेश से कहीं बेहतर है. राज्य में शांति और सद्भाव है. उन्होंने कहा कि हमारा काम खुद बोलता है.
बता दें कि उज्जैन में रेप केस के बाद मध्य प्रदेश सरकार लगातार कांग्रेस के निशाने पर है. मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. चूंकि कुछ महीने में राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ ने प्रदेश के 22 लाख नए वोटर्स से की अपील, कहा- 'भविष्य को सामने रखकर करें वोट'