Jaipur Viral Video: राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas)के भतीजे की दबंगई सामने आई है, उनके भतीजे ने जयपुर (Jaipur) के एक होटल में तोड़फोड़ की है. दरअसल, प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास ने ये तोड़फोड़ जयपुर के काउंटी इन होटल में की है. ये घटना जयपुर के पॉश इलाके वैशाली नगर घटी है. इस पूरी घटना का एक वाडियो भी सामने आया है.
होटल में घटी इस पूरी घटना को लेकर होटल मालिक अभिमन्यु सिंह के पिता भवानी सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर बुधवार शाम को वैशाली नगर थाना पुलिस ने हर्षदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात प्रताप सिंह खाचरियावास के भतिजा हर्षदीप सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया. इसी दौरान उसकी और उसके साथ आए कुछ साथियों की होटल के एक गेस्ट के साथ कुछ कहासुनी हो गई.
हर्षदीप सिंह ने होटल में की तोड़फोड़
इसके बाद वो गेस्ट अपने रूम में चला गया, लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास के भतिजे ने होटल के स्टाफ से उसके रूम नंबर की जानकारी मांगी. होटल के स्टाफ ने गेस्ट की प्राईवेसी का ध्यान रखते हुए ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद हर्षदीप सिंह ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस बीच होटल स्टाफ ने पुलिस को इस तोड़फोड़ सूचना दी. इसके बाद रात करीब 3 बजे वो गेस्ट जिससे हर्षदीप सिंह की कहासुनी हुई थी, वो लॉबी में आया. हर्षदीप सिंह और उसके साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में उस गेस्ट और होटल के स्टाफ के साथ मारपीट की. वो सभी नशे में थे.
हर्षदीप सिंह ने दी धमकी
उन्होंने बताया कि पुलिस ये सब होता देखती रही. इसके बाद वो गेस्ट को मौके से लेकर चली गई और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. होटल के मालिक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इसके बाद हर्षदीप ने होटल स्टाफ से मेरा नंबर लेकर मुझसे बात की. हर्षदीप ने मझे बताया कि वो करण सिंह खाचरियावास का बेटा है. उसने धमकी देते हुए कहा कि अभी अपने पिता को फोन लगाऊं क्या. अभिमन्यु सिंह ने आगें बताया कि इस पर मैनें उससे कहा कि ये होटल उसका ही है, लेकिन तोड़फोड़ और मारपीट सही नहीं है. इसके बाद वो और उसके साथी मेरे होटल से चले गए.
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मैनें होटल गेस्ट से मारपीट और तोड़फोड़ के सीसीटीवी फुटेज वैशाली नगर थाना पुलिस को दिए, लेकिन तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. वहीं उनके पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हर्षदीप उन्हें और उनके बेटे अभिमन्यु को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं अभिमन्यु सिंह ने होटल एसोसिएशन से मदद मांगी है. इस पूरे मामले को लेकर होटल कारोबारियों में भी गुस्सा है.