(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election Result: करारी हार के बाद खाचरियावास का जनता पर फूटा गुस्सा, बोले- वोटर्स ने विश्वासघात किया
Rajasthan Election Result 2023: खाचरियावास ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मतदाताओं ने विश्वास दिलाया था कि वोट देंगे, फिर नहीं दिया. सामने से कहते थे हर एक वोट प्रताप सिंह को जाएगा, लेकिन सब झूठ था.
Pratap Singh Khachariywas on MP Election Result: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास ने कांग्रेस की हार का वोटर्स पर ही ठीकरा फोड़ दिया. खचारियावास ने कहा कि वोटर्स ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है. राजस्थान में धर्म के नाम पर वोट पड़े, काम पर वोट नहीं पड़े. इतना ही नहीं उन्होंने अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि, लोकेश शर्मा पाप कर रहे हैं.
'वोटरों ने कहा वोट देंगे, फिर नहीं दिया'- खाचरियावास
राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के लिए कांग्रेस नेता कहते हैं कि वह पांच साल लगातार सक्रिय रहे थे. इसके बाद भी सिविल लाइंस सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बात से प्रताप सिंह खाचरियावास बेहद निराश हैं. उनका कहना है कि कुछ भी मान लीजिए, लेकिन एक बार जान लीजिए कि वोटर खुद ही आपके विश्वास पर खरा नहीं उतरे, खुद विश्वास देकर विश्वासघात कर दे तो आप क्या करेंगे?
WATCH | 'वोटरों ने विश्वासघात किया है' - प्रताप सिंह खाचरियावास @upadhyayabhii | @romanaisarkhan | @PSKhachariyawas https://t.co/smwhXUROiK #kbm2023 #rajasthan #congress #AssemblyElections2023 #AshokGehlot pic.twitter.com/wH0bKbrIJ0
— ABP News (@ABPNews) December 4, 2023
मतदाताओं को मैंने समझाया था कि बीजेपी और आरएसएस वाले ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सनातन के नाम पर वोट दो, विकास के नाम पर नहीं. बीजेपी को वोट दो, कांग्रेस को नहीं. ये सब लोग 25 नवंबर के बाद नहीं दिखेंगे. सभी वोटर्स ने उस समय सम्मान दिया, मेरी एक बात को भी मना नहीं किया. सिविल लाइंस राजस्थान का वह विधानसभा क्षेत्र है, जहां सर्वश्रेष्ठ काम हुआ है. आप बताइए जहां हाई टेंशन लाइन हट रही है, वहां भी आपको वोट न मिले तो इसका साफ मतलब है कि वोटर ने काम को सम्मान नहीं दिया.
खाचरियावास ने बताई हिन्दू सीटें हारने की वजह
खाचरियावास ने कहा कि जिले में आठ सीटें हैं, जिनमें से 2018 में कांग्रेस ने पांच सीटें जीती थीं. इनमें दो अल्पसंख्यक बहुल सीट थीं और तीन हिन्दू बहुल थीं. इस बार हम दो केवल माइनॉरिटी सीटें जीते. इसकी वजह बताते हुए खाचरियावास बोले, 'कुछ समय पहले यहां इकबाल नाम के लड़के की हत्या हो गई थी, जिसके बाद गहलोत सरकार ने उसके परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी, क्योंकि हंगामा हुआ था. जब उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हुई तो मैं भी बहुत गुस्से में था और कहा था कि हत्यारों को मार देना चाहिए. कन्हैयालाल के परिवार को कांग्रेस सरकार ने दो करोड़ रुपये दिए थे लेकिन बीजेपी वालों ने प्रचारित किया कि उन्हें केवल 5 लाख रुपये मिले हैं और इकबाल को 50 लाख दे दिए.'