Pratap Singh Khachariyawas on Caste Based Survey: बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद से राजस्थान में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य में जातीय सर्वे कराने की बात कही थी. वहीं, शनिवार (7 अक्टूबर) की शाम को राजस्थान सरकार ने जाति आधारित गणना कराने का अंतिम फैसला ले लिया है. इस पर अब कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिक्रिया सामने आई है. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अगर कास्ट आधारित गणना हो जाएगी तो उससे क्या हो जाएगा? 


जातीय गणना पर सीएम अशोक गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachriyawas) ने कहा, 'जाति के नाम पर टकराव भी नहीं होना चाहिए और भेदभाव भी नहीं होना चाहिए. जब जनगणना होती है तब जाति लिखी जाती है. जातिगत गणना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. यदि कास्ट आधारित सर्वे गणना हो जाएगा तो उससे क्या हो जाएगा?' 


'देश के विकास में कांग्रेस का योगदान'
मंत्री खाचरियावास ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने नारा दिया- गरीबी हटाओ देश बचाओ. उसका फर्क ये पड़ा कि राजस्थान में गांव-गांव में पक्के मकान हैं. देश में जो भी विकास नजर आ रहा है उसमें कांग्रेस की सबसे बड़ी भूमिका है.'


राजस्थान में होने जा रहा कास्ट बेस्ड सर्वे
गौरतलब है कि बिहार की तरह अब राजस्थान में भी जाति आधारित सर्वे करवाया जाने वाला है. 'जिसकी जितनी भागीदारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी' के अपने संकल्प के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. ये आदेश प्रदेस की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण समय पर दिया गया है क्योंकि कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अब जाति आधारित गणना कराने के लिए सरकार अपने संसाधनों का इस्तेमाल करेगी. इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और नोडल अधिकारी प्रभारी होंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Caste Based Survey: राजस्थान में होगा जाति आधारित सर्वे, गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले जारी किया आदेश