Pratap Singh Khachariyawas on BJP: नए संसद भवन में विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ कांग्रेस नेता बीजेपी सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे. राजस्थान कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बीजेपी पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा, 'मेरा ये मानना है कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे- 'अब और नहीं महंगाई की मार, अबकी बार बीजेपी सरकार'. अब सरकार आ गई तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि नए संसद भवन में जा रहे हैं तो नए जोश के साथ जाएं और सभी वादे पूरे करें.  2 करोड़ लोगों को रोजगार की बात कही थी, नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है, युवा बहुत परेशान हैं.' 


प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि नए संसद भवन में जा रहे हैं तो नए कलेवर में सरकार नजर आए, नया जोश और उमंग दिखे. रिजल्ट नजर आए. पेट्रोल-डीजल बहुत महंगा मिल रहा है, आपको सस्ता करना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल हैं और जब मनमोहन सिंह की सरकार थी और सोनियी गांधी यूपीए की चेयरपर्सन थीं, तो यही दाम 138 डॉलर प्रति बैरल हुआ करते थे. 


पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी बीजेपी पर हमला
राजस्थान के मंत्री खाचरियावास ने कहा, 'जब दाम 138 डॉलर थे, तब भी मनमोहन सरकार 70 रुपये प्रति लीटर के नीचे पेट्रोल-डीजल बेच रही थी. बीजेपी ने क्या किया? एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाकर टैक्स बढ़ा दिए. अब तो इंटरनेशनल मार्केट में दाम 50 डॉलर कम हैं, भारत सरकार चाहे तो 40 रुपये के नीचे पेट्रोल-डीजल बेच सकती है. अब तो जनता को मुक्ति दो.'


घरेलू सिलेंडर पर 650-700 रुपये बढ़ाकर 200 रुपये कम कर दिए हैं. महंगाई से मुक्ति मिलती है तो लोगों की आंखों में चमक आती है. जनता को अधिकार मिलना चाहिए, उनका हक मिलना चाहिए, बेरोजगारी दूर होनी चाहिए. जो वादे किए हैं, वो पूरे होने चाहिए.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस चुनाव जीती तो कौन होगा सीएम? CWC की बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा दावा