Watch: अशोक गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का ओम बिड़ला पर हमला, बोले- 'राजस्थान में मामला गड़बड़...'
Rajasthan Politics: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौट कर आएगी, कोई नहीं रोक पायेगा.
Pratap Singh Khachariawas on Om Birla: इस चुनावी साल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को मुद्दा बनाने में कांग्रेस नेताओं ने पूरी जान लगा दी है. जयपुर में शनिवार को हुए कांग्रेस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने उनके मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है. हमारे मुख्यमंत्री और स्पीकर सीधे हैं.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को बुला-बुलाकर मालाएं पहनाईं, लेकिन उन्होंने इतना बड़ा धोखा किया कि हमारे नेता को ही बाहर निकाल दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के सामने अपना नंबर बढ़ाने के लिए वो (ओम बिरला) चाहे जो भी कर लें लेकिन उनका राजस्थान मामला गड़बड़ हो गया है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ओम बिरला ने राहुल गांधी को संसद से बाहर का रास्ता दिखाया है.
'राजस्थान में फिर आएगी कांग्रेस की सरकार'
प्रताप ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौट कर आएगी, कोई नहीं रोक पायेगा. इस दौरान मंच पर सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद थे. प्रताप ने कहा कि अशोक गहलोत जी आप बड़े नेता हैं, आप 10 से 15 नये नेता तैयार करिये जो बीजेपी का मजबूती से सामना कर पाएं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने बोला बड़ा हमला @PSKhachariyawas pic.twitter.com/AQwgrWULZO
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 2, 2023
'देश की आजादी में कांग्रेस नेताओं ने दी कुर्बानी'
इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया है तो कांग्रेस के देशभक्त कार्यकर्ता आगे आये हैं. उन्होंने कहा कि देश के संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का कार्य कांग्रेस पार्टी कर रही है तथा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी यही मकसद था. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसलिये डरी हुई है क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने देखा कि देश में एक और गांधी जनता के बीच निकला है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि 70 साल में क्या किया, जबकि कांग्रेस ने जनता को सबसे बड़ा वोट का हक दिया जिसके कारण ही आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सके. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के महान नेताओं एवं उनके बच्चों तक ने कुर्बानी दी थी, लेकिन बीजेपी एक नेता बता दे जिसने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी दी हो.
यह भी पढ़ें: