Rajasthan News: राजस्थान में स्टूडेंट इलेक्शन (student election) को समाप्त हुए एक ही दिन हुआ था कि मारपीट, तोड़फोड़ और झगड़े की सूचनाएं सामने आने लगी है. प्रतापगढ़ जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के वाहनों पर हथियार बंद युवकों ने तोड़फोड़ कर मारपीट की धमकियां भी दी. मामले ने तूल पकड़ा देख पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी (Shrichand Kriplani) आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए. वारदात प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी तहसील में हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


क्या कहा गया है रिपोर्ट में
छोटी सादड़ी सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि सूरज पुत्र लाल गुर्जर ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा कि हम सात से आठ एबीवीपी कार्यकर्ता कस्बे के श्याम जी की बगीची स्थित कार्यालय में सो रहे थे. शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे पांच व्यक्ति और अन्य लोग रात को बगीची के परिसर में घुस गए और लाइट बंद कर जोर-जोर से मारने की धमकी देने लगे. इनके हाथ में धारदार हथियार थे. हमलावरों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आस पास लोगों के जगने की आवाज सुन कर आरोपी मौके से भाग निकले. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अगर जगे नहीं होते तो लट्ठ, तलवार और बंदूक से युवक हम पर हमला कर देते.


Udaipur News: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ सप्लायर को किया गिरफ्तार


जिले में एबीवीपी का सूपड़ा साफ हुआ
प्रतापगढ़ के चार कॉलेज में स्टूडेंट इलेक्शन हुए. जिसमें एक भी कॉलेज में एबीवीपी अध्यक्ष पद पर नहीं जीत पाई. सिर्फ प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज में उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. तोड़फोड़ की वारदात छोटीसादड़ी में हुई जहां के कॉलेज में अध्यक्ष से लेकर सभी 4 पदों पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की. 


कांग्रेस पर लगाया आरोप
वारदात के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ छोटी सादड़ी थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. इनके साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता भी थे. मीडिया से बातचीत कर कृपलानी ने कहा कि चुनाव में जीत-हार होती रहती है, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करके आतंक मचाया है. सभी जगह फर्जी वोटिंग की. फर्जी आईडी बना कर वोट डाले, जिससे ये जीत गए. छोटीसा दड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जहां कार्यालय था, वहां हमला किया है. इस घटना में शामिल बदमाशों को पुलिस ने 2 दिन में गिरफ्तार नहीं किया, तो बीजेपी आंदोलन करेंगे.


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में इस हफ्ते जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर, इन जिलों में कल के लिए येलो अलर्ट जारी