Rajasthan: पढ़ाई के लिए चुनी दूसरी कोचिंग, सरकारी स्कूल प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, छात्र के पिता ने दर्ज कराया केस
प्रतापगढ़ में धरियावद स्कूल के एक छात्र की प्रिंसिपल ने दूसरी जगह कोचिंग जाने के कारण पिटाई कर दी. इस मामले में पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं प्रिंसिपल ने छात्र के आरोपों को गलत बताया है.
![Rajasthan: पढ़ाई के लिए चुनी दूसरी कोचिंग, सरकारी स्कूल प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, छात्र के पिता ने दर्ज कराया केस Pratapgarh Dhariawad Principal Brutally Beaten student for choosing another coaching Case Filed ann Rajasthan: पढ़ाई के लिए चुनी दूसरी कोचिंग, सरकारी स्कूल प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, छात्र के पिता ने दर्ज कराया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/2850f585720bfdb6703dbc6853431f9b1675413832352646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर एक छात्र को बेरहमी से पीटेने का आरोप है. इस मामले में छात्र के पिता ने धरिवाद थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में आरोप लगाए गए हैं कि बच्चा प्रिंसिपल के पास ना जाकर किसी और के यहां कोचिंग जा रहा था, इसलिए उसके साथ मारपीट की गई. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए प्रिंसिपल ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
यह घटना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धरियावद की है. घायल छात्र कुशाल मेघवाल के पिता बाबूलाल मेघवाल ने स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह शक्तावत के खिलाफ शिकायत दी है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि दोपहर 1 बजे के लगभग की बात है जब मेरा पुत्र कुशाल मेघवाल 10वीं कक्षा में रा.उ.मा.वि. धरियावद में प्री बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर देने गया था. वहां अचानक मेरे नाबालिग पुत्र को प्रिंसिपल विरेन्द्र सिंह शक्तावत उसे पकड़कर कमरे में ले गया और वहां पर लात-मुक्कों से उसकी पिटाई की. पिता के मुताबिक टीचर ने कहा कि 'तू दूसरी जगह ट्यूशन जाता है.'
यह कह कर मेरे पुत्र कुशाल को जातिगत रूप से गाली दी और मारपीट की. पिता ने आगे आरोप लगाया कि विरेन्द्र सिंह ने मेरे पुत्र को कमरे में बन्द कर दिया और मारपीट से उसके सिर से खून आ गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने रुमाल देकर साफ करवाया. जब मेरा पुत्र घर आया तो उसने आपबीति बताई. अब समाज के लोग ज्ञापन देने के लिए इकट्ठा होंगे.
वहीं प्रिंसिपल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने छात्र के साथ कोई मारपीट नहीं की. प्री बोर्ड की परीक्षा के बाद लड़का छात्राओं के शौचालय की तरफ चला गया था. छात्राओं की शिकायत के बाद उसे कमरे में बुलाया गया था. वहां दीवार और खिड़की से उसके सिर में चोट लग गई थी. इधर छात्र का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि मैंने प्रिंसिपल सर के पैर पकड़ लिए तो भी उन्होंने नहीं छोड़ा और दीवार पर सिर पटक दिया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: एसपी का बेटा है इसलिए बच गया! खाकी के साथ मारपीट करने वाले की पुष्कर में हुई धूमधाम से शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)