Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां दुल्हन के पिता ने दूल्हा की डिमांड पूरी नहीं की तो वो मंडप में बैठी दुल्हन को छोड़कर ही चला गया. बारातियों ने भी खाना खाया और दुल्हन के घर से लौट गए.
यह सब एक बाइक और कुछ गहने न मिलने के कारण हुआ जो दूल्हे की तरफ से डिमांड की गई थी. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानें क्या हैं पूरा मामला
दूल्हा और दुल्हन दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूत क्षेत्र के रहने वाले हैं. घंटाली से बारात लेकर दूल्हा दुल्हन के घर कालीघाटी पहुंचा था. बारात आने के बाद शादी की रस्में शुरू की गईं. आधी से ज्यादा रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे की तरफ से दहेज की मांग की गई.
रीना कुमारी की तरफ से पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया है कि दूल्हा सुनील मईडा बारात लेकर पहुंचा और वरमाला होने के बाद जब फेरों के लिए मंडप में बैठने वाले थे, तो उसने दहेज की मांग की. लड़की के पिता से सुनील मईडा ने दहेज में बाइक, चांदी का कड़ा, सोने की अंगूठी सहित अन्य चीजें मांगीं.
दुल्हन के पिता ने अपनी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण दहेज देने से इनकार कर दिया. इस पर दूल्हा मंडप छोड़कर चला गया. इसके बाद बाराती भी वहां से चले गए.
दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी का मामला दर्ज
थानाधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि कालीघाटी से रामचंद्र निनामा ने रिपोर्ट दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि दूल्हा द्वारा दहेज के मांग करने और दहेज नहीं देने पर मंडप से लौट जाने की बात कही है. इसके साथ यह भी कहा गया कि उनकी तरफ से बारातियों को खाना भी खिलाया गया. रिपोर्ट के आधार पर दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अब अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:झालावाड़ में वसुंधरा राजे का बड़ा बयान- 'यहां से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता, गहलोत आएं या...'