Rajasthan News: सोशल मीडिया कुछ वर्षों से काफी हावी हो गई है. राजनीतिक द्वेषता के कारण एक दूसरे पर कई लोग अपशब्दों का प्रयोग कर मैसेज भेजते हैं. लेकिन कार्रवाई कुछ लोगों पर ही हो पाती है. इसी में राजस्थान के उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की पुलिस ने दिल्ली के एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है.


सोनिया गांधी का मॉर्फ्ड वीडियो


इस व्यक्ति ने 8 साल में 1 लाख से ज्यादा ट्वीट और रीट्वीट किए. बड़ी बात यह कि इसमें अधिकतर कांग्रेस (Congress) पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी सहित अन्य है. मामला तब सामने आया जब आरोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो एडिट कर अशिष्ट वीडियो वायरल किया, जिस पर प्रतापगढ़ में महिला कांग्रेस नेता ने एसपी को परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की. 


SP ने की किया मामले का खुलासा


प्रतापगढ़ एसपी अमीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर पेट्रोलिंग शुरू की, जिसमें उस व्यक्ति की ओर से इंटरनेट पर पिछले 10 से 12 साल में जो भी सामग्री थी उस को चिन्हित करने का काम किया. जिसके बाद ट्विटर से भी समन्वय स्थापित किया गया. सामने आया कि ट्विटर पर यह व्यक्ति 2015 से एक्टिव था तब से लेकर अब तक लगातार करीब 1 लाख 10 हजार ट्वीट व रिट्वीट कर चुका था. ट्वीट का विश्लेषण करने पर सामने आया कि उसने अपशब्दों का प्रयोग किया, ऐसे ज्यादातर मैसेज थे. यहीं नहीं ट्वीटर की तरफ से भी आरोपी के पास नोटिफिकेशन आया कि मैसेज हटाए, फिर भी नहीं हटाया, तो ट्वीटर ने मैसेज ब्लॉक कर उसका अकाउंट 5 दिन तक ब्लॉक कर दिया. 


बिहार का रहने वाला है आरोपी


एसपी अमित कुमार ने बताया कि साइबर टीम ने आरोपी की पूरी कुंडली निकाली और लोकेशन के आधार पर दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम बिपिन कुमार शांडिल्य है और वह बिहार के लखिमसराय का रहने वाला है और दिल्ली में संगम विहार में रहता है. दिल्ली में हु वह कोचिंग सेंटर चलाता. वह सुबह उठते ही सबसे पहले ट्विटर खोलता है और उस पर ट्वीट-रीट्वीट करना शुरू कर देता है. पुलिस की गिरफ्तारी का उसको पता चल गया था तो आरोपी कई लोगों अप्रोच कर रहा था. कह रहा था कि  मुझे गिरफ्तार करवाने की कई बड़े नेताओं से धमकी मिल रही हैं. 


3 मार्च को दर्ज हुआ था मामला


प्रतापगढ़ एसपी को 3 मार्च 2023 को प्रतापगढ़ निवासी लता शर्मा ने परिवाद दिया था. परिवाद में बताया कि राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो से उनके चेहरे को एडिट और पेस्ट कर कूटरचित प्रकार से एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर वायरल किया गया. फिर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करवा विशेष टीम का गठन किया. तकनीकी जोड़कर आरोपी तक पहुंचे और गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें:- 


Mission 2023: सीएम गहलोत के गढ़ से ओवैसी की हुंकार, बोले- 'न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुसलमान'