Diya Kumari on Pratapgarh Viral Video Case: प्रतापगढ़ जिले के धारियावाद में प्रेग्नेंट महिला के साथ हुए दुराचार पर राजनीति तेज हो गई है. सांसद दीया कुमारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से घटनाक्रम की जानकारी ली और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सांसद ने राजस्थान पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए.


दीया कुमारी ने इस जघन्य अपराध को लेकर कहा कि राजस्थान में महिला उत्पीड़न की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार महिलाओं के साथ दुराचार में राजस्थान अव्वल रहा, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पहली बार घटना का जायज़ा लेने पहुंचे हैं. दीया कुमारी का कहना है कि सरकार पुरी तरह से विफल हो चुकी है. जिस तरह प्रदेश में घटना का ग्राफ बढ़ रहा है, ये सरकार की नाकामी साफ तरह से बयां कर रहा है. 


दीया कुमारी ने सीएम योगी पर साधा निशाना
गौरतलब है कि दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिला पर हो रहे अपराध बढ़ रहे हैं. ये घटना 31 अगस्त की है, जिसपर कार्रवाई करने में डेढ़ दिन लग गए. 2 सितंबर की सुबह आरोपी अरेस्ट हुए हैं. दीया कुमारी का कहना है कि बीजेपी की महिला टीम मौके पर पहुंची है और वारदात की जानकारी ले रही है. वहीं, उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप लगाया है कि ऐसी किसी वारदात पर पहली बार मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. इसे इवेंट की तरह बना दिया गया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि सीएम गहलोत का ये मानना था कि इससे पहले बीजेपी पहुंचे, मैं पहुंच जाता हूं. 


वहीं, दीया कुमारी का यह भी दावा है कि अशोक गहलोत ने पीड़िता और उसके परिवार की मदद करने के लिए जो भी आश्वासन दिए हैं, वो पूरे नहीं होने वाले. आज तक किसी भी पीड़ित परिवार को न नौकरी मिली है और न मुआवजा मिला है. आज भी वो यहां आए हैं और इवेंट बनाकर चले गए हैं. 


वीरांगनाओं की धरती पर महिलाएं परेशान- दीया कुमारी
दीया कुमारी ने आगे कहा कि राजस्थान शांतिपूर्ण प्रदेश हुआ करता था. ये वीरों और वीरांगनाओं की धरती है और यहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. दीया कुमारी ने आगे कहा कि महिलाओं पर कहीं भी अत्याचार होता है तो ये निंदनीय और शर्मसार है. इसकी निंदा करनी चाहिए. चाहे मणिपुर और या धारियावाद. ये जो हुआ, ये नहीं होना चाहिए था. सरकार और पुलिस की व्यवस्था खराब है. गांव चाहे जितना भी दूर हो, पुलिस को वारदात की खबर ही नहीं मिल रही, ये गलत है. मामला तब सामने आ रहा है जब इसका वीडियो वायरल होता है.


यह भी पढ़ें: Pratapgarh: प्रतापगढ़ में पीड़िता के परिवार से मिले CM गहलोत, 10 लाख की सहायता राशि और नौकरी का एलान