(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pratapgarh Viral Video: प्रतापगढ़ की घटना को लेकर फूटा गुस्सा, सीएम गहलोत को गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ की घटना को लेकर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत के काफिले को काले झंडे दिखाए.
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के पहाड़ गांव में हुई घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत के काफिले को बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. गहलोत सरकार पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के पहाड़ा गांव में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर उसको गांव में घूमाने की घटना को लेकर आज धरियावद पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रतापगढ़ जिले की धरियावद में विवाहित महिला को निर्वस्त्र किए जाने और उसका वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश स्तरीय कमेटी में तीन महिला नेत्रियों को जगह दी है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि यह कमेटी घटनास्थल पर जाकर तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी.
बता दें कि प्रतापगढ़ में जिस महिला को निर्वस्त्र किया गया था वह गर्भवती है. उसके पति और परिवारवालों ने ही उसके साथ यह अभद्रता की थी. उसके कपड़े उतारकर उसे गांव में घुमाया गया था. बताया जा रहा है कि इस कृत्य में सिर्फ महिला के ससुराल वाले ही नहीं बल्कि मायके के लोग भी शामिल थे. यह कथित प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: