Jodhpur: जोधपुर में अस्पताल के बाहर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने लगाया भर्ती नहीं करने का गंभीर आरोप
Rajasthan News: दर्द से कहराती गर्भवती महिला के साथ आए परिजन एंबुलेंस लाने बाहर निकले. महिला की अस्पताल के बाहर सड़क पर डिलीवरी हो गई. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.
Jodhpur News: जोधपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुली है. महिला ने अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया. परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती करने से इंकार कर दिया था. मामला कैरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. सोमवार रात सड़क पर प्रसूता की डिलीवरी हो गई. परिजनों ने बताया कि झावर गांव से सोमवार की रात 2:00 बजे महिला को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों ने खून की कमी बताते हुए गर्भवती महिला को जोधपुर जिला अस्पताल जाने को कहा. परिजनों ने महिला मरीज की हालत का हवाला देकर डॉक्टर से एडमिट करने की गुहार लगाई. डॉक्टरों ने अस्पताल में एडमिट करने से इंकार कर दिया.
अस्पताल के बाहर पर महिला की डिलीवरी
गर्भवती महिला को डॉक्टर रेफर करने पर अड़े रहे. दर्द से कहराती गर्भवती महिला के साथ आए परिजन एंबुलेंस लाने बाहर निकले. महिला की अस्पताल के बाहर सड़क पर डिलीवरी हो गई. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गर्भवती महिला के परिजन नजर आ रहे हैं. कैरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुरेश ने बताया कि महिला को डिलीवरी के लिए रात 2:00 बजे अस्पताल लाया गया.
परिजनों ने लगाया भर्ती नहीं करने का आरोप
उस समय पहले से ही डिलीवरी के दो केस आए हुए थे. परिजनों को थोड़ी देर रुकने के लिए बोला गया था. जांच के दौरान महिला का हिमोग्लोबिन लेवल 5 ग्राम से भी कम था. हाई रिस्क डिलीवरी में होने के कारण गर्भवती महिला को उमेद हॉस्पिटल के लिए रेफर करने को कहा. इसी दरमियान महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. महिला को स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया गया है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मंगलवार सुबह डॉक्टर ने भी बच्चे की जांच की है. स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के लिए मना करने जैसी कोई बात नहीं है.