Prem Chand Bairwa Attack Congress: कोटा (Kota) में रविवार को बैरवा महाकुंभ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने शिरकत की. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस (Congress) सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
साथ ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मंत्रिमंडल विस्तार में अनुभवी लोगों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता सालों से काम कर रहा है और सभी लोग अनुभवी हैं. अनुभव कोई साथ लेकर नहीं आता. बैरवा ने कहा कि मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले सभी लोग बीजेपी (BJP) के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पांच साल क्या हुआ यह सब जानते हैं. हमें राजस्थान को आगे बढ़ाना है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को लाभान्वित करना है.
कांग्रेस का काम है आरोप लगाना- प्रेमचंद बैरवा
उन्होंने कहा "मंत्रिमंडल बन गया है. जल्द ही विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आप पहले कहते थे मंत्रिमंडल कब बनेगा. अब मंत्रिमंडल बन गया है, तो पोर्टफोलियो भी जल्द ही बन जाएगा. मंत्रिमंडल में सुरेन्द्र पाल टीटी के शपथ लिए जाने और कांग्रेस द्वारा संविधन का उल्लंघन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा काम जनता की सेवा करना है. आचार संहिता का कहीं भी कोई उलंघन नहीं हुआ. कांग्रेस का काम है आरोप प्रत्यारोप करना और हमारा काम है जनता की सेवा करना."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय महिला अत्याचार, दलित अत्याचार और क्राइम चरम पर पहुंच गया. भ्रष्टाचार बढ़ा, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है. अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पिछली सरकार के समय बीजेपी ने जो काम किया, जो योजनाएं बीजेपी लाई कांग्रेस ने उन योजनाओं का नाम बदला. कोई भी योजनाएं बंद नहीं होंगी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में जो योजनाएं लागू की गई थी, उनका नाम बदल दिया गया.
ये भी पढ़ेंं: Rajasthan Politics: मंत्रिमंडल गठन के बाद राजपूत समाज में रोष, लोकसभा चुनाव से पहले BJP को दी ये चेतावनी