Rajasthan New Deputy CM: राजस्थान में अब मुख्यमंत्री समेत सभी के नाम से पर्दा उठ चुका है. बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को सीएम तो प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाने का एलान किया है. इस फैसले से एक बार बीजेपी ने सभी को हैरान कर दिया है. लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर प्रेम चंद बैरवा कौन हैं, जिन्हें बीजेपी ने प्रदेश की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, आइए जानते हैं.
कौन है प्रेम चंद बैरवा?
प्रेम चंद बैरवा दूदू से बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने कांग्रेस के बाबूनलाल नागर को 35743 वोटों से हराया है. प्रेम चंद बैरवा ने 1995 में ब्लॉक संगठन से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. प्रेम चंद मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम गांव के रहने वाले हैं और उनका ताल्लुक दलित परिवार से है.
कौन हैं दीय कुमारी?
दीया कुमारी इस साल के विधानसभा चुनाव में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से 71,368 वोटों के अंतर से जीतकर आई हैं. दीया नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई थीं. जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. उनके पास 19 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
राजसमंद से जीता था लोकसभा चुनाव
दीया कुमारी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की राजसमंद सीट से बहुत बड़ी जीत मिली थी. उन्हें कुल वोटों का लगभग 70% वोट मिले, वह 5.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीती थीं.
कौन हैं वासुदेव देवनानी?
वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से लगातार पांचवीं बार के बीजेपी विधायक रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र सिंह को करीब 4600 वोट से हराया है. देवनानी एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े रहे. 2003 में पहली बार अजमेर उत्तर से विधायक बने. 2003-08 तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री रहे. 2013-18 प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षा मंत्री बने. जोधपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. पत्नी इंदिरा देवनानी हैं, एक बेटा और दो बेटियां हैं.
ये भी पढ़ें
Vasudev Devnani Profile: कौन हैं वासुदेव देवनानी, जो बनेंगे राजस्थान विधानसभा के स्पीकर