Bharatpur News: शादी की हो रही थी तैयारियां, तभी हुआ दो पक्षो में झगड़ा, दो लोगों की मौत
Bharatpur Crime News: सुमित तेजी से बाईक लेकर जा रहा था. जिसे अमर सिंह के परिजनों ने रोक लिया और उससे बाइक धीरे चलाने को कहा, इसपर कहासुनी हो गई और सुमित ने सुरेश पर फायरिंग कर दी.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं. बदमाशों में पुलिस का जरा भी भय नहीं है, जिले में लूट और फायरिंग की घटनाएं आम बात हो गई हैं. शुक्रवार को भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके के बाबैन गांव में एक लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी. बारात आने वाली थी, लेकिन उसी वक्त गांव में दो युवकों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. जैसे ही व्यक्ति ने गोली मारी गई तभी गांव के लोगों ने गोली मारने वाले आरोपी को पकड़ कर ईंट पत्थर और लाठी डंडों से मार डाला. जब गोली मारने वाले व्यक्ति की मां अपने बेटे को बचाने आई तो ग्रामीणों ने महिला पर भी हमला कर दिया. हमले में महिला के पैर तोड़ दिए गए.
तेज बाईक चलाने पर हुआ झगड़ा
दरअसल कुम्हेर थाना क्षेत्र के बाबैन गांव में रहने वाले अमर सिंह की बेटी की शादी थी. गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी वहां गांव का ही सुमित नाम का युवक तेजी से मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था. जिसे अमर सिंह के परिजनों ने रोक लिया और उससे बाइक धीरे चलाने को कहा, इसपर सुमित और अमर सिंह के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई और सुमित ने सुरेश पर फायरिंग कर दी. गोली सुरेश के सीने में लगी. सुरेश को जिला अस्पताल आरबीएम में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां पर हमला कर पैर तोड़ डाले
घटना के बाद सुमित के पिता ब्रजेन्द्र को इसके बारे में पता चलने पर वो गुस्से में गाड़ी लेकर वहां पहुंचे. जहां पर मौजूद लोगों ने ब्रजेन्द्र को पकड़ लिया और ईंट, पत्थर और लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर डाली. लोगों ने ब्रजेन्द्र को इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ब्रजेन्द्र की मां उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों के सिर पर खून सवार था. उन्होंने ब्रजेन्द्र की मां केला देवी पर हमला कर दिया और उसके भी पैर तोड़ डाले.
Rajasthan Politics: सचिन पायलट के लिए राजनीति कोई अजनबी नहीं, इस तरह विरासत को संभालकर आगे बढ़े
लड़की की बारात को रोक दिया गया
ब्रजेन्द्र के शव को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जानकारी में आया है कि जिस लड़की की शादी थी उसकी बारात को रोक दिया गया है. मृतक ब्रजेन्द्र की मां केला देवी को कुम्हेर के सरकारी अस्पताल से आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. गांव बाबैन में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया है.
गांव में पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गांव के सुमित ठाकुर और सुरेश की आपस मे मामूली कहासुनी हो गई. जिसपर सुमित ने सुरेश को गोली मार दी. सुरेश के सीने में गोली लगी जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. झगड़े की बात सुनकर सुमित के पिता ब्रजेन्द्र स्कॉर्पियो लेकर पहुंचे, वहां पर मौजूद लोगों ने ब्रजेन्द्र की पिटाई कर दी. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती वरवाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव में पुलिस बल तैनात है शान्ति बनी है पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.