Rajasthan: चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोककर बनाया था नाम, इस IPS को राष्ट्रपति से मिला सम्मान
National Voter's Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को भी सम्मानित किया है. उन्हों धनबल के दुरुपयोग पर नकले कसी थी.
Rajasthan News: 14वें वोटर्स डे के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने राजस्थान पुलिस के आईजी और नोडल अधिकारी (चुनाव प्रबंधन) विकास कुमार (Vikas Kumar) को सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कर से सम्मानित किया है. राजस्थान में पिछले साल नवंबर में कराए गए चुनाव में विकास कुमार की टीम ने मादक पदार्थ और नकदी को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की थी. इसी योगदान देखते हुए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है.
पुरस्कार हासिल करने के बाद विकास कुमार ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा, ''चुनाव आयोग का कहना था कि बाहुबल पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है और अब धनबल के दुरुपयोग से जिस प्रकार से प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की जाती है उसपर रोक लगाना है. हमने कमर कसी, योजना बनाई और बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ काम किया.''
मैं तो केवल प्रतिनिधित्व कर रहा- विकास कुमार
विकास कुमार ने बताया कि किस तरह से धनबल के दुरुपयोग पर रोक लगाई गई. विकास कुमार ने बताया, ''चुनाव में लगी मशीनरी ने प्रभावी कार्रवाई की. उसी की पहचान है कि चुनाव आयोग ने यह रिवॉर्ड दिया है. मैं केवल राजस्थान पुलिस और चुनावी मशीनरी का प्रतिनिधि, जिन्होंने धनबल के दुरुपयोग को ध्वस्त कर निष्पक्ष चुनाव कराया.'' बताया जा रहा है कि चुनावों की अपेक्षा इस बार ज्यादा कैश पकड़ा गया है.
जब्त किए गए थे 450 करोड़ रुपये
आईपीएस विकास कुमार ने बताया कि पिछले चुनाव 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे जबकि इस बार के चुनाव सात गुना 450 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं. उन्होंने कहा, ''हमने प्रभावी योजना बनाकर कमर्शल टैक्स, पुलिस, आयकर, नार्को और एक्साइज डिपार्टमेंट के समन्वय के साथ काम किया. धनबल के दुरुपयोग की संभावना को नष्ट कर दिया. हमने सफलता हासिल की.'' राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराया गया था और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान की झांकी में कर्तव्य पथ पर दिखेगी संस्कृति की झलक, थीम है 'पधारो म्हारे देश'