Rajasthan News: वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने कोटा आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल प्रशासन कर रहा है तैयारी
Kota News: ADRM मनोज जैन ने बताया कि कोटा आने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक के रखरखाव की भी तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं. ट्रेन को कहां खड़ा रखा जाएगा,यह भी कोटा रेल मंडल ने पहले ही तय कर लिया है.
Vande Bharat Express Train News: दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train ) की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)कोटा आ सकते हैं.इसको लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.रेल प्रशासन की ओर से वंदे भारत ट्रेन का दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर कोटा होते हुए कई बार ट्रायल किया जा चुका है. अब ट्रेन के शुरू होने की संभावना देखते हुए कोटा में ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है.प्रधानमंत्री स्पेशल प्लेन से कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे.वहां से वे रेलवे स्टेशन जाएंगे.ट्रेन का उद्घाटन कर वापस एयरपोर्ट से ही रवाना होंगे.रेल प्रशासन से प्रस्तावित दौरे को लेकर को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को पत्र भेजकर तैयारियां करने का आग्रह किया है.
ट्रेन डिपो बनाने के लिए जगह चिन्हित की
एडीआरएम मनोज जैन ने बताया कि कोटा आने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक के रखरखाव की भी तैयारियां कोटा रेल मंडल ने पहले ही कर दी हैं. ट्रेन को कहां खड़ा रखा जाएगा,यह भी कोटा रेल मंडल ने पहले ही तय कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2 से 3 सालों में कई वंदे भारत एक्सप्रेस कोटा रेल मंडल को मिलने वाली हैं.रेल मंडल ने एक नया डिपो बनाने के लिए भी जगह चिह्नित की है.
160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
एडीआरएम मनोज जैन ने बताया कि कोटा रेल मंडल देशभर का पहला रेल मंडल बनने जा रहा है,जहां पर 160 की स्पीड का रेलवे ट्रैक कमीशन हो रहा है.इस बार कोटा रेल मंडल में वंदे भारत के नए ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल होगा.नए ब्रेकिंग सिस्टम को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑगेर्नाइजेशन (आरडीएसओ) और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने विकसित किया है.इस सिस्टम की चेकिंग के लिए पांच मई के आसपास वंदे भारत का नया रैक आएगा.इसके तहत अगले कई दिनों तक ब्रेकिंग सिस्टम की चेकिंग की जाएगी.कोटा मंडल के सवाई माधोपुर से नागदा सेक्शन के बीच के ट्रैक को हाई स्पीड ट्रायल के लिए पहले भी जाना जाता रहा है.यहां पर लंबे समय से कई ट्रेनों की जांच होती रही है.यहां पर ट्रायल सफल होने के बाद आने वाले दिनों में इस ब्रेकिंग सिस्टम को वंदे भारत ट्रेन में लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें