प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजस्थान (Rajasthan) में थे. उन्होंने बांसवाड़ा में आयोजित 'मानगढ़ की गौरव गाथा' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था. वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से वो सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. प्रधानमंत्री ने गहलोत की तारीफ ऐसे समय की है, जब एक साल बाद ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनके इस बयान के अब राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, 


अशोक गहलोत की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब की


कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राजस्थान में हुए घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपे जाने की खबरों के बाद कांग्रेस विधायकों ने बगावत कर दी थी. इसके बाद अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के चुनाव से हट गए थे. 


प्रधानमंत्री ने अशोक गहलोत की तारीफ ऐसे समय की है, जब गुजरात में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी गहलोत के पास ही है. इसलिए उनकी तारीफ के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे गुलाम नबी आजादी की विदाई के समय भी उनकी तारीफों के पुल बांधे थे. उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुई गुजराती पर्यटकों की हत्या के बाद आजाद की ओर से किए गए कार्यों को लेकर उनकी तारीफ की थी. इसके बाद कांग्रेस ने आजाद को दुबारा राज्यसभा नहीं भेजा. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम से अपना अलग राजनीतिक दल बना लिया है.  


प्रधानमंत्री पहले भी कर चुके हैं अशोक गहलोत की तारीफ


हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की हो. इससे पहले अप्रैल 2020 में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी गहलोत की तारीफ की थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई उस बैठक में प्रधानमंत्री ने राजस्थान की खूब जमकर तारीफ की थी. उन्होंने बैठक में अशोक गहलोत सरकार के भीलवाड़ा मॉडल की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टेस्टिंग को लेकर काफी प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा था कि गहलोत ने कोरोना से बने हालात को अच्छी तरह से डील किया है.


इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ ऐसे समय की है, जब राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की नजर काफी दिन से अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लगी हुई है, लेकिन गहलोत उन्हें कुर्सी सौंपने को तैयार नहीं हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अशोक गहलोत की तारीफ राज्य की राजनीति में क्या गुल खिलाती है.


ये भी पढ़ें


Pushkar Fair: सीएम अशोक गहलोत के दीपदान से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला, देश विदेश से आएंगे मेहमान