PM Modi Rajasthan Visit: गुर्जर वोट बैंक डायवर्ट करने में जुटी BJP, आज देवनारायण जी के महोत्सव में शामिल होंगे PM मोदी
Rajasthan Politics: अभी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का चलन है.इसे देखते हुए बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोक देवता शनिवार को श्री देवनारायण जी के 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ समारोह को संबोधित करेंगे.यह समारोह राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) के असींद में आयोजित किया जाएगा. लोकदेवता देवनारायण जी में गुर्जर समाज के लोगों की गहरी आस्था और श्रद्धा है. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को गुर्जर समाज को अपनी ओर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
कहां कहां है गुर्जरों का प्रभाव
लोक देवता देवनारायण में राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के गुर्जर समुदाय की बड़ी आस्था है. भगवान श्री देवनारायण राजस्थान के गुर्जर समाज के लोगों के पूज्य हैं और उनके अनुयायी देश भर में फैले हुए हैं.देवनारायण जी को विशेष रूप से सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए उनका सम्मान किया जाता है.
राजस्थान में इस साल के अंत में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए बीजेपी गुर्जर समुदाय को अपनी ओर करने के लिए प्रयास कर रही है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटे हैं.इनमें से 33 सीटों पर और 12 जिलों में गुर्जर वोटरों का प्रभाव है. इसलिए उन्हें साधने की कोशिश में बीजेपी लग गई है.
राजस्थान का रिवाज
अभी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का चलन है.इसे देखते हुए बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटे हैं. देश में लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं.
गुर्जर समाज से आने वाले सचिन पायलट को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया. माना जा रहा है कि राजस्थान के गुर्जर इस बात से बहुत नाराज है. बीजेपी इसी नाराजगी को भुनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी राज्य की ढाई दर्जन सीटों पर निर्णायक गुर्जरों को अपनी ओर डायवर्ट करने की हर कोशिश कर रही है. आज भीलवाड़ा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को इसी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे का बीजेपी को चुनावी फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित, 2 साल बाद फिर रणजीत जोशी बने अध्यक्ष