Rajasthan Politics: आजकल राजस्थान की राजनीति में चर्चा बटोर रही 'लाल डायरी' का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने भाषण में किया. सीकर में बीजेपी (BJP) की ओर से आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार (Congress Government) के काले कारनामे दर्ज है. जनसभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया'पर भी निशाना साधा.


लाल डायरी पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री ने कहा, ''आपने लाल डायरी के बारे में सुना है ना ? कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले..तो अच्छे अच्छे  निपट जाएंगे. कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें. लेकिन ये लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डब्बा गोल करने जा रही है.''


उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है-झूठ की दुकान, झूठ का बाजार! झूठ की इस दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है...राजस्थान की 'लाल डायरी'. इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. अगर इसके पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे.'' 


राजनीति में कौन लाया लाल डायरी 


राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने इस 'लाल डायरी ' का जिक्र किया है. उनका कहना है कि वो अशोक गहलोत के कहने पर उस लाल डायरी को उठाकर लाए थे. इसके बाद गहलोत ने उसे जलवा दिया था. गुढा का कहना है कि इस डायरी में सरकार के गलत कामों का लेखा-जोखा था. उनका कहना है कि समय आने पर वो उनका खुलासा करेंगे. प्रधानमंत्री जिस शेखावटी इलाके में आज गए हैं, गुढ़ा का विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी उसी इलाके के झुंझुनू जिले में आता है. 


INDIA के बहाने कांग्रेस पर हमला


विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन 'INDIA'पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या से विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह  होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह  होती तो क्या गलवान में सेना के शौर्य को कटघरे में रखते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोते थे कुछ नहीं करते थे.''  


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चला है, ये पैतरा है-नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वहीं कर रही है.यूपीए के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है. 


ये भी पढ़ें


PM Modi Rajasthan Visit: अशोक गहलोत को लेकर क्या बोल गए पीएम मोदी... कहा- कामना करता हूं...