Rajasthan Politics:10 को पीएम क्यों आ रहे हैं राजस्थान ? कर्नाटक में उधर होगी वोटिंग और पीएम इधर शुरू करेंगे 'चुनावी शंखनाद'
Rajasthan News: कर्नाटक में वोटिंग के बाद राजस्थान में चुनावी माहौल तैयार हो जाएगा. पीएम की जनसभा से डबल इंजन वाली सरकार की बातें और सड़क के साथ रेलवे की चर्चा भी होने की संभावना है.
Jaipur News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) का मतदान 10 मई को कराया जाएगा. इन दिनों वहां जोर-शोर से चुनाव प्रचार हो रहा है. जिस जिन कर्नाटक में वोट डाले जाएंगे, उस दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान में रहेंगे.मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 10 मई को राजसमंद में नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वो सिरोही और वहां से माउंट आबू में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि जाएंगे. आबू रोड में मानपुर एयर स्ट्रिप के पास पीएम की जनसभा होगी. यह तो बस एक पीएम के कार्यक्रमों की रूपरेखा है.इसके अलावा पीएम के इस दौर के कई और राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा
प्रधानमंत्री जिस दिन राजस्थान में जनसभा को संबोधित कर रहे होंगे, उसी समय और उसी दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही होगी. सिरोही के साथ राजसमंद जिले में पीएम के दौरे की हलचल तेज रहेगी. पीएम की जनसभा से भी कई बातें सामने आ सकती हैं. क्योंकि,पीएम ने पिछली बार दौसा में भी अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला था.
पिछली बार जब पीएम माउंट आबू आए थे तब देर हो गई थी.उन्होंने इसके लिए मंच पर बैठकर क्षमा भी मांगी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस बार कोई कमी न रहे इसलिए पूरी तैयारी है. पीएम इन क्षेत्रों से आदिवासी क्षेत्रों को भी साधने की तैयारी में हैं. इन क्षेत्रों के कुछ हिस्से गुजरात से भी लगते हैं. इसलिए गुजरात और राजस्थान एक साथ साधने की तैयारी है.
राजस्थान में चुनावी माहौल
कर्नाटक में वोटिंग के बाद राजस्थान में चुनावी माहौल तैयार हो जाएगा. पीएम की जनसभा से डबल इंजन वाली सरकार की बातें और सड़क के साथ रेलवे की चर्चा भी होने की संभावना है. वंदे भारत को भी पीएम यहां पर लाने की बात कर सकते हैं. विकास और योजनाओं का पूरा जिक्र होगा. अशोक गहलोत सरकार की महंगाई राहत कैंप पर कुछ न कुछ पीएम कह सकते हैं.
कर्नाटक ऑफ और राजस्थान ऑन
पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक कहते हैं कि कर्नाटक का चुनाव 10 मई को ऑफ हो जाएगा और राजस्थान का ऑन हो जाएगा. पीएम के दौरे से इसी बात के संकेत मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें