Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) अलर्ट मोड में आ गई है. उसके वरिष्ठ नेताओं के दौरों की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मिशन राजस्थान के तहत पिछले 70 दिनों में तीसरा दौरा आठ जुलाई को बीकानेर का होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं बीजेपी भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम के अलावा बीजेपी के यहां एक सभा आयोजित की गई है. इस सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.पीएम मोदी के बीकानेर दौरे की तैयारियों का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) लगातार जायजा ले रहे हैं.


क्या करने बीकानेर आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय है. बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री के दौरे से पार्टी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अलर्ट मोड में आ गई है. वह संभाग की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर फोकस करना चाहती है. दरअसल प्रदेश के अलग-अलग संभागों में पीएम मोदी के दौरे के तहत ही बीकानेर संभाग में पीएम मोदी का दौरा हो रहा है. इस बार वो अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन करने आ रहे हैं. बीजेपी पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने में लगी हुई है.


नोरंगदेसर में होगी पीएम मोदी की जनसभा


बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रम के अलावा नोरंगदेसर में बीजेपी ने जनसभा का आयोजन किया है. इसमें दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. बीकानेर संभाग के साथ जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर से भी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस राजस्थान के कई जिलों से गुजर रहा है.अन्य जिलों के लोगों को सीधा इसका फायदा बताते हुए बीजेपी अपने लिए मौका मान रही है. बीजेपी धरातल पर मजबूत होने की कवायद में जुटी है.


गौरतलब है कि चुनाव से पहले संभाग के साथ साथ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिले पर बीजेपी का फोकस है. बीकानेर संभाग में बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव में दमदार स्थिति में नहीं थी.ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री की सभा के सहारे इन सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना जनाधार मजबूत करने की कोशिश में है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने मानी सचिन पायलट की एक मांग, पेपर लीक के दोषियों को उम्रकैद के लिए आएगा बिल