Priyanka Bishnoi RAS Death: राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के अचानक निधन से प्रदेश के आम और खास हर कोई हैरान है. उनके निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. एसडीएम प्रियंका के निधन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जाहिर किया है.


सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया, ''राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह शोक सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें. ॐ शांति!''


उधर, सचिन पायलट ने 'एक्स' पर लिखा, ''राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जी के असामयिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.''






डिप्टी सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रियंका बिश्नोई के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती प्रियंका विश्नोई का असामयिक निधन बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.''


कुछ दिन पहले हुआ था प्रियंका का ऑपरेशन
प्रियंका बिश्नोई महज 33 वर्ष की थीं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. 15 दिन तक वह अस्पताल में भर्ती थीं. उनका जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इलाज के दौरान उनका बुधवार रात को निधन हो गया. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने से उनकी मौत हो गई. ऑपरेशन के दो दिन बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी थी जिस वजह से उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया था.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा में एक और स्टूडेंट ने उठाया खौफनाक कदम, 12वीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या