प्रियंका बिश्नोई के अंतिम संस्कार में MLA पब्बा राम बिश्नोई ने किया ऐसा काम, लोगों ने किया ट्रोल
Priyanka Bishnoi SDM Death: प्रियंका बिश्नोई के अंतिम संस्कार में विधायक पब्बा राम बिश्नोई, गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम की माला लेकर पहुंचे. इसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Priyanka Bishnoi RAS Death: राजस्थान के जोधपुर की एसडीएम प्रियंका बिश्नोई का अंतिम संस्कार फलोदी जिले के सुरपुरा गांव में गुरुवार (19 सितंबर) की शाम को किया गया. परिवारजनों-रिश्तेदारों सहित पूरे बिश्नोई समाज के अलावा हजारों लोगों ने नम आंखों से प्रियंका बिश्नोई को अंतिम विदाई दी.
प्रियंका बिश्नोई के अंतिम संस्कार में फलोदी विधायक पब्बा राम बिश्नोई भी पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से उनका नाम लिखा हुआ पुष्प चक्र अर्पित किया. वहीं अब इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
विधायक ने क्या कहा?
दरअसल, विधायक पब्बा राम बिश्नोई अपने एक्स हैंडल पर अंतिम संस्कार की फोटो साझा करते हुए लिखा, "विधानसभा क्षेत्र के सुरपुरा गांव में समाज की होनहार बेटी RAS अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पुष्प चक्र अर्पित किया. साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय सांसद की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित कर उनका संवेदना संदेश भी परिजनों तक पहुंचाया."
विधानसभा क्षेत्र के सुरपुरा गांव में समाज की होनहार बेटी RAS अधिकारी श्रीमती प्रियंका बिश्नोई के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पुष्प चक्र अर्पित किया। साथ ही श्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित कर उनका… pic.twitter.com/WrXFzk4Dd8
— Pabba Ram Bishnoi (@BishnoiPabbaram) September 19, 2024
लोगों ने क्या कहा?
वहीं अब विधायक पब्बा राम बिश्नोई के पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "धन्य है आपकी सोच को पवित्र आत्मा पर खुद के नाम की माला अर्पित कर रहे हो." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "नाम लिखने की बजाय घरवालों से सीधी बात करवा देते वो ज्यादा अच्छा रहता."
वहीं एक और यूजर ने लिखा, "इस दुख की घड़ी में भी ये नाम लिख कर पुष्प अर्पित करने कि आवश्यकता नहीं थी विधायक साहब." इसी तरह कई और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें प्रियंका बिश्नोई की अहमदाबाद में 15 दिन चले इलाज के बाद बुधवार की रात निधन हो गया था.