Priyanka Bishnoi RAS Death: राजस्थान की साल 2016 बैच की आरएएस अफसर प्रियंका विश्नोई का निधन हो गया. इनके निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक जताया है. वहीं अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है और जांच की मांग की जा रही है. विश्नोई समाज के कई नेता भी जांच की मांग कर रहे हैं.


जोधपुर की एसडीएम प्रियंका बिश्नोई अपने काम की वजह से चर्चाओं में रही हैं. उनका पिछले 15 दिनों से इलाज चल रहा था. अब अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया.  प्रियंका के काम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही थी. उन्हें अगस्त महीने में सरकार ने सम्मानित भी किया था.


वहीं राष्ट्रीय अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की है. जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें बच्चेदानी में गांठ होना बताया था. इसके लिए ऑपरेशन करवाने की बात कही गई थी. उनका जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया गया था.





प्रियंका बिश्नोई के परिवार वालों ने वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इसी को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को एक कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही थी. वहीं उन्होंने तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था.


2016 बैच की अधिकारी थीं प्रियंका
वर्ष 2016 बैच की RAS अफसर प्रियंका विश्नोई डूंगरपुर, चुरू, विजयनगर में तैनात रहीं. अगस्त में जोधपुर एसडीएम बनाई गई थी. प्रियंका बिश्नोई की सुसराल बीकानेर के नोखा में है. उनके पिता रिषपाल बिश्नोई वकील हैं. उनके पति विक्रम सिंह फलोदी में आबकारी इंस्पेक्टर हैं.


क्या बोले डॉक्टर?
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह शोक सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें. 


वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि प्रियंका बिश्नोई के ब्रेन में जन्म से एक ही प्रॉब्लम थी जो युवा अवस्था में कभी उनके लिए घातक हो सकता था. उनमें स्ट्रेस के कारण लक्षण आने शुरू हो गए थे और इस बात की जानकारी सीटी स्कैन में पता चल पाई है.



ये भी पढ़ें: 'लड़कियां आगे बढ़ती हैं तो देश भी आगे बढ़ेगा', MNIT के दीक्षांत समारोह में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू