जयपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जनता की भलाई नहीं चाहती है, वो गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. प्रियंका गांधी ने रविवार को जयपुर में आयोजित कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' को संबोधित करते हुए यह बात कही.


उन्होंने कहा, जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी नेता चीन और अन्य देशों, जातिवाद, सांप्रदायिकता की बात करते हैं. लेकिन लोगों के संघर्षों के बारे में कोई बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि जो सरकार केंद्र में है, वो जनता की भलाई नहीं चाहती और पूरी दुनिया देख रही है कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. प्रियंका ने कहा सरकार का काम सेवा, समर्पण और जनता से सच्चाई की बात करना होता है, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार का लक्ष्य झूठ, लालच व लूट है. उन्होंने कहा, केंद्र की मोदी सरकार बार-बार सवाल करती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मैं कहती हूं,70 साल की रट छोड़िए हमें ये बताइए आपने सात साल में क्या किया? मुझे ये भी जानना है कि इन्होंने ऐसा क्या किया है जिससे देश में इतनी महंगाई बढ़ गई है. इन्होंने क्या किया है.


पीएम किसानों का दुख बांटने तक नहीं गए - प्रियंका


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में देश में जो कुछ बनाया था ये बीजेपी सरकार उसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेचना चाहती है. जब किसान आंदोलन कर रहे थे, तब हमारे पर्यटक पीएम उनसे मिलने नहीं जा सके, उन्होंने सिर्फ दुनियाभर में भ्रमण किया अमेरिका गए, चीन गए तमाम देशों में गए, लेकिन अपने दुखी किसानों से बात करने नहीं जा पाए. उन्होंने कहा कि ये कैसी सरकार है जहां के पीएम अपने उद्योगपति मित्रों को एक दिन में हजारों करोड़ रुपये कमवाते हैं और यहां का किसान एक दिन सिर्फ 27 रुपये कमा रहा है. अब आप समझिए कि आपने अपना विश्वास किस पर डाला है. 


ये भी पढ़ें-


Neemuch Crime News: बेरोजगार पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद लगाई फांसी, सदमें में हैं बच्चे


INA Fruit Market: दिल्ली की किस मार्केट में मिलती हैं सबसे ताजी सब्जियां और फल, FSSAI ने उसे कौन सा अवार्ड दिया है?