(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Rally in Jaipur: महंगाई हटाओ रैली में मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, बताया झूठ और लूट की सरकार
प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र को किसानों की कोई चिंता नहीं. उन्होंने कहा पीएम मोदी विदेश घूमने में व्यस्त हैं उन्हें किसानों की चिंता नहीं है.
Congress Rally in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने आज महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया. इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे झूठ और लूट की सरकार बताया. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है ये सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है.
'ये लूट और झूठ की सरकार'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, " केंद्र की गलत नीतियों की वजह से आज देश संकट में है. महंगाई से लोगों का जीन मुश्किल हो गया है. गैस और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं." प्रियंका गांधी ने कहा, "ये सरकार झूठ, लालच और लूट की सरकार है. ये सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर ही पैसा खर्च करती है. ये सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है."
'जनता को गुमराह कर रहे पीएम मोदी'
अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, "केंद्र को किसानों की कोई चिंता नहीं. प्रधानमंत्री मोदी विदेश घूमने में व्यस्त हैं. प्रधानमंत्री जनता को गुमराह करते हैं. कांग्रेस ने जो इतने सालों में बनाया है केंद्र सरकार उसे बेच रही है." प्रियंका ने जनता से अपील करते हुए कहा, "जिस तरह से आप हर रोज महंगाई से लड़ रहे हैं हम उसी तरह जी जान लगाकर आपकी लड़ाई लड़ेंगे. ये सिर्फ आपकी लड़ाई नहीं बल्कि मेरी भी लड़ाई है, सोनिया जी की लड़ाई है, मेरे भाई राहुल गांधी की लड़ाई है. साथ ही ये हर कांग्रेस नेता की लड़ाई है और इस प्रयास में आपके साथ हैं. हम आपके साथ है और आपकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे."
ये भी पढ़ें