Priyanka Gandhi on Pratapgarh Viral Video: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना की निंदा की. प्रियंका गांधी ने कहा कि अपराधियों को सजा देना बहुत जरूरी है. प्रियंका गांधी ने अपराधियों को गिरफ्तार करके त्वरित कार्रवाई के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की भी सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और इस नृशंस घटना के अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी.


प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है. राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है."  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के एक ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी.'' 



समाज में नहीं अपराधियों की जगह- सीएम गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, ''प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी.''


10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
इस बीच, डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रतापगढ़ में महिला से दुराचार के मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से आठ को हिरासत में लिया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. महिला ने अपने पति कान्हा गमेती समेत सूरज, वेनिया, नेतिया, नाथू और महेंद्र के खिलाफ बाइक पर बैठाकर बिना कपड़ों के पति के घर से बाहर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़ें-  Pratapgarh: प्रतापगढ़ मामले पर सियासत, दीया कुमारी बोलीं- 'CM गहलोत का एक ही मकसद था, BJP की टीम से पहले पहुंचना'