Prophet Muhammad Remarks Row: अजमेर में पिछले जुमे मुस्लिम समाज की ओर से निकाले गए शांति मार्च के बाद आज हजारों हिंदू सड़क पर उतरे. साधु-संतों के साथ हाथों में तिरंगा लिए हिंदुओं ने शांति मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने देवी-देवताओं के अपमान करने का विरोध किया. हिंदू संस्कृति को बदनाम और देवी देवताओं का अपमान, अभद्र टिप्पणी, आगजनी और पथराव कर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों और हिंदू बेटी नुपूर शर्मा को धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन ने माकूल सुरक्षा बंदोबस्त किए थे. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. 


10 ड्रोन कैमरों से हुई जूलूस की वीडियोग्राफी


उपखंड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह और तहसीलदार प्रीति चौहान रैली के आगे आगे आगे चल रहे थे. अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक चौधरी और नायब तहसीलदार तुक्काचंद रैली के बीच में थे. पुष्कर उपखंड मजिस्ट्रेट सुखाराम पिंडेल और तहसीलदार संदीप रैली के पीछे बतौर कार्यपालक मजिस्ट्रेट साथ रहे. जिले के एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों से करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और आरएएसी के जवान जुलूस में शामिल लोगों की हर हरकत पर नजर रखे हुए थे. किसी भी प्रकार का विवाद या तनाव जैसी स्थिति से निपटने के लिए सीआईडी और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी सादा वर्दी में तैनात थे. पुलिस ने मोबाइल कैमरों और 10 ड्रोन कैमरों के जरिए जूलूस की वीडियोग्राफी भी करवाई.  


कलेक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ


हिंदू समाज का शांति मार्च अजंता पुलिया के पास भगवान परशुराम मंदिर से प्रारंभ हुआ. जुलूस में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे थे. भगवा वस्त्र पहने कई साधु-संत भी जुलूस में शामिल हुए. शांति मार्च बाटा तिराहा, केसरगंज, गोल चक्कर, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट चौराहा, गांधी भवन, कचहरी रोड सहित विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा. कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कलेक्टर अंशदीप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.


Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार, ईआरसीपी योजना को लेकर कही ये बात


जुलूस के कारण पैदा हुई ट्रैफिक की समस्या


जुलूस के कारण विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक जाम लग गया. यातायात प्रभावित होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई. यातायात पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में काफी जद्दोजहद करती दिखी. हिंदू समाज की ओर से रविवार को आयोजित शांति मार्च का व्यापार संघ ने भी समर्थन किया. पूरे शहर में व्यापारियों ने रविवार को कुछ घंटों के लिए दुकानें बंद रखी. व्यापारी शांति मार्च में शामिल हुए और हिंदू समाज की मांग का समर्थन किया.


Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर बड़ा आरोप, कहा- सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे और अब...