Jaipur News: आज प्रपोज डे (Propose Day 2023) है. ऐसे में राजस्थान की सबसे चर्चित IAS अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की 'प्रेम कहानी' सभी को याद आ जाती है.उन्होंने खुद समय-समय पर इसका इजहार भी किया है.इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके रील्स और वीडियो वायरल होते रहते हैं.टीना को सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलोवर्स मिले हैं.उनकी एक बड़ी फैन फॉलोविंग है.ऐसे में आज जानते हैं टीना ने अपनी पहली शादी के बारे में लोगों को कैसे बताया था? अपनी प्रेम कहानी को कैसे लोगों को बताया था.बड़ी रोचक रही है.दूसरी बार तो शादी से पहले टीना ने अपना सोशल मीडिया अकॉउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया था.शादी के बाद फिर से अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्टिव किया था.आइये जानते हैं कैसी रही इनकी प्रेम कहानी की असल कहानी.


पहली नजर का प्यार और शादी


IAS टीना डाबी और IAS अतहर आमिर खान साल 2016 बैच के अधिकारी हैं.दोनों ने एक साथ यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी. बताया जाता है कि  टीना और अतहर दोनों मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक1 अकादमी में एक साथ ट्रेनिंग कर रहे थे.ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे के करीब आए. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.दोनों को राजस्थान का कैडर मिला था.हालांकि बाद में सहमति से तलाक भी हो गया.


प्रदीप गंवाड़े से ऐसे हुआ था प्यार


टीना और IAS प्रदीप गंवाड़े की जब शादी हुई तो उस दौरान भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी सामने आई.टीना ने खुद सोशल मीडिया पर उस बात को शेयर किया था. टीना ने बताया था कि पहली बार प्रदीप गंवाड़े से कोरोना महामारी के दौरान मुलाकात हुई थी.जब दोनों को आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी आपूर्ति का काम सौंपा गया था. प्रदीप ने पहले प्यार का इजहार किया था और टीना ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया था.उसके बाद दोनों ने धूमधाम से राजस्थान में शादी की थी.इस बार भी टीना की प्रेम कहानी खूब चर्चा में रही. 


कौन हैं टीना डाबी


दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. वो अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गई थीं. टीना ने 2015 में यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा टॉप की थी.ट्रेनिंग के बाद साल 2016 में वो राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनीं. वर्तमान में जैसलमेर के कलक्टर के पद पर तैनात हैं.


ये भी पढ़ें


Rajsamand News: राजसमन्द में हिस्ट्रीशीटरों की खैर नहीं! SP सुधीर चौधरी ने अवैध संपत्तियां सीज करने के दिए निर्देश