Pathan Controversy: अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को देश में कई जगह जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर पठान बायकॉट ट्रेंड कर रहा है. पठान फिल्म के एक गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका की ड्रेस के रंग को लेकर आपत्ति जताई जा रही हैं. वहीं शनिवार को जोधपुर के जलजोग चौराहा पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म का बहिष्कार किया हैं. वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पोस्टर जलाए. साथ ही इस फिल्म को बैन करने की मांग की.


बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जलजोग चौराहा पर शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण  स्टारर फिल्म पठान का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के विरोध में नारेबाजी करते हुए पोस्टर फूंके. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में पठान फिल्म के एक गाने को लेकर जबरदस्त नाराजगी है, जिसके चलते फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा हैं. इस फिल्म के बहिष्कार के लिए विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.


यह है पूरा विवाद
दरअसल, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 रिलीज होने जा रही है. इससे पहले इस फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया गया, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं. इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस दी पहनी दिख रही हैं. इस बात को लेकर इस फिल्म का विरोध हो रहा है. कई जगह फिल्म को रिलीज करने वाले थिएटर को जला देने तक का बयान भी सामने आ चुका है.


ये भी पढ़ें


Pathan Controversy: दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर जारी है घमासान, बीजेपी किसान मोर्चा ने कहा- शाहरुख खान की 'पठान' पर लगे बैन, नहीं तो...