Protest for Reservation: माली ,सैनी ,कुशवाहा ,मौर्य समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चक्का जाम करते हुए नेशनल हाइवे पर टेंट लगाया है. इसे देखते हुए संभागीय आयुक्त ने वैर ,भुसावर और नदबई तहसील में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए हैं.आरक्षण के लिए हो रहे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं. अब आंदोलनकारियों की मांग है कि हिरासत में लिए गए उनके लोगों को छोड़ा जाए, उसके बाद ही कोई वार्ता होगी.


नेशनल हाइवे पर कहां लगाया है जाम


राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई तहसील के अरोड़ा गांव के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर माली ,सैनी ,कुशवाहा ,मौर्य समाज द्वारा 12 प्रतिशत प्रदेश में अलग से आरक्षण की मांग करते हुए लगाया गया चक्का जाम, रविवार को भी जारी रहा.नेशनल हाईवे पर आरक्षण आंदोलन में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी हाथ में लाठियां लेकर चक्का जाम में बैठी हैं. उनकी यही मांग है की आरक्षण चाहिए. आरक्षण संघर्ष समिति ने नेशनल हाईवे पर ही टेंट लगा दिया है. आंदोलन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमे हुए हैं. 


गौरतलब है कि 21 अप्रैल से कुशवाहा, काछी, सैनी, माली प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से किए जाने वाले चक्काजाम आंदोलन को देखते हुए और आमजन को असुविधा न हो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरक्षण संघर्ष समिति के 11 व्यक्तियों को भरतपुर में और 15 व्यक्तियों को करौली में हिरासत में ले लिया था. अब सैनी समाज की यही मांग है कि पहले हमारे जो संघर्ष समिति के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें रिहा किया जाए, उसके बाद ही कोई वार्ता होगी.   


क्या कह रही है पुलिस


जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर कुशवाह,काछी,सैनी,माली प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति ने चक्का जाम स्थल नेशनल हाइवे पर ही टेंट लगा दिया है. इसमें महिला और पुरुष चक्का जाम में डेट हुए हैं. इस आंदोलन को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर की तीन तहसीलों वैर,भुसावर और नदबई में आदेश जारी कर कल जो इंटरनेट 21 अप्रैल रात 12 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक 2G,3G,4G,5G,डाटा इंटरनेट सर्विस को बंद करने के निर्देश दिए थे, उसमें संशोधन कर 23 अप्रैल रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं.    


भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि समाज के लोग आरक्षण की मांग के लिए हाईवे पर बैठे हैं. वह शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं. जयपुर जाने और जयपुर से आने वाले  वाहनों को डायवर्ट कर यातायात को सुचारू किया गया है. नेशनल हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. अगर कोई हिंसा करेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी,बाकी आंदोलनकारियों से बात करना प्रशासन का काम है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election: वसुंधरा राजे सोशल मीडिया पर 'किंग', राठौड़ और पूनियां का बराबर है हाल, सीपी जोशी का बदल रहा ग्राफ