Rajasthan Student Union Protest: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनावों पर रोक लगा दी है, जिसके बाद छात्रों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आज भरतपुर में महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छात्रसंघ चुनाव निरस्त करने के फैसले पर आक्रोश जताया.



छात्रों ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और सरकार को अपनी हार सता रही है, इसलिए छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी गई है. आज छात्रसंघ के चुनाव कराने की मांग को लेकर दो छात्र नेता राहुल उवार और देवेन्द्र हथैनी पानी की टंकी पर चढ़ गए है उनकी मांग है की जब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छात्रसंघ चुनाव निरस्त करने के फैसले को वापस नहीं लेंगे तब तक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे.   

मुख्यमंत्री गहलोत का किया पुतला दहन किया
आज कुछ छात्रों ने छात्र नेता रजत पुनिया के नेतृत्व में एसपी ऑफिस के पास मल्टीपर्पज चौराहे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया. उनकी भी यही मांग थी की सरकार को अपना फैसला वापस लेकर छात्रसंघ के चुनाव की घोषणा करनी चाहिए. अगर सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. 

सरकार के फैसले ने छात्रों के सपने पर पानी फेरे
छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव पर लगाई गई रोक छात्रों के हित के खिलाफ है, क्योंकि काफी समय से छात्र चुनाव की तैयारी कर रहे थे, मगर सरकार के फैसले ने उनके सपने पर पानी फेर दिया. गौरतलब है कि बीजेपी ने भी इस फैसले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा है, इसके अलावा आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने भी आंदोलन करने की घोषणा तक कर दी है.

मुख्यमंत्री के फैसले पर जताया आक्रोश
भरतपुर संभाग के सबसे महारानी जया कॉलेज और महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले पर आक्रोश जताया और कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और सरकार को अपनी हार दिख रही है, इसलिए छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी गई है. छात्रों ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पर लगाई गई रोक छात्रों के हित के खिलाफ है, क्योंकि काफी समय से छात्र नेता चुनाव की तैयारी कर रहे थे. मगर सरकार के फैसले ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

छात्रों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
भरतपुर के छात्र नेताओं ने भी महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में और संभाग के सबसे बड़े कॉलेज महारानी श्री जया कॉलेज में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि केंद्र इस राज्य में ऐसे कई मंत्री , विधायक ,सांसद ऐसे है जिनकी राजनीतिक शुरुआत छात्रसंघ के चुनाव से शुरू हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुके है. अब मुख्यमंत्री को छात्रसंघ के चुनाव कराने चाहिए अगर चुनाव नहीं कराये तो छात्र नेता आंदोलन की राह पकड़ेंगे उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत या सचिन पायलट...कांग्रेस में चेहरे की रेस में कौन निकला आगे? सर्वे के जवाब ने चौंकाया