Jaipur News: बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 (Rajasthan PTET 2023) में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे. 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड के लिए 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.


पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा. सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस परीक्षा का इन्तजार बहुत दिनों से हो रहा है. अब इस डेट के आने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है.


इन बातों का रखना होगा ध्यान 


परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे. पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे. इन बातों को फॉलो करना होगा. बिना इन नियमों के फॉलो के प्रवेश नहीं मिल पायेगा.


146 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन


जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा सम्मिलित होंगे. दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड के लिए15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न आये इसके पूरे इंतजार कर लिए गए हैं. प्रदेश भर के अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें:- 2000 Rupee Note: नोटबंदी 2.0 पर सीएम अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, सरकार से पूछा- 'क्या है इसके पीछे का रहस्य'