Rajasthan PTET Exam 2022: राजस्थान में पीटीईटी (PTET) परीक्षा 3 जुलाई को होगी. इसके लिए बूंदी (Bundi) जिले में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक होगी. पीटीईटी में दो तरह की परीक्षाएं होंगी. इनमें चार वर्षीय कोर्स और दो वर्षीय कोर्स की परीक्षा शामिल है. पीटीईटी के प्रश्नपत्र 2 जुलाई को बूंदी पहुंच गए हैं, जो कड़ी सुरक्षा में ट्रेजरी में रखे गए है. पीटीईटी के दोनों कोर्स की परीक्षा में 8775 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
2 वर्षीय कोर्स के लिए 19 परीक्षा केंद्र
पीटीईटी परीक्षा के जिला कॉर्डिनेटर पीजी कॉलेज के प्रिंसीपल सतीश सारस्वत ने बताया कि दो वर्षीय कोर्स वाले परीक्षार्थियों के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 5668 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 19 में से 15 परीक्षा केंद्र बूंदी शहर में हैं, इनके अलावा बरूंधन में दो और सीतापुरा और माटुंदा में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
4 वर्षीय कोर्स के लिए 9 परीक्षा केंद्र
पीटीईटी परीक्षा के सह कॉर्डिनेटर सुनील मीणा ने बताया कि 4 वर्षीय कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये सभी परीक्षा केंद्र बूंदी शहर में रखे गए हैं. इस कोर्स के लिए 3105 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ड्रेस कोड का ध्यान रखें, एक घंटे पहले पहुंच जाएं
परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. मास्क सभी के लिए जरूरी है. मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं आएं. जूतों की बजाए साधारण चप्पल ही पहनकर आएं, नहीं तो परीक्षा केंद्र से बाहर खुलवा लिए जाएंगे. महिलाएं और छात्राएं भी सिंपल सलवार-कुर्ता, साड़ी ही पहनकर आएं. गहने, मंगलसूत्र या अन्य चीजें पहनकर नहीं आएं, वर्ना परीक्षा केंद्र के बाहर उतारना पड़ेगा. हर केंद्र पर दो सिपाही, एक चिकित्साकर्मी, त्रिस्तरीय फ्लाइंग. किसी भी तरह की नकल रोकने के लिए त्रिस्तरीय फ्लाइंग तैनात रहेगी. इसमें जिला प्रशासन की विजिलेंस टीम, एक बाहरी फ्लाइंग, एक परीक्षा केंद्र की इंटरनल फ्लाइंग लगातार निगरानी रखेगी.
कड़ी सुरक्षा में पेपर, हर सेंटर की विडियोग्राफी
पीटीईटी के प्रश्नपत्र 2 जुलाई को बूंदी पहुंच जाएंगे और ट्रेजरी में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जाएंगे. परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे से पेपर कॉर्डिनेटर और पुलिस सुरक्षा दस्ते की मौजूदगी में प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे. हर परीक्षा केंद्र की विडियोग्राफी भी की जाएगी होगी.
16 प्राइवेट केंद्रों पर सरकारी अधिकारी सहायक केंद्राधीक्षक
29 परीक्षा केंद्रों में से 16 प्राइवेट परीक्षा केंद्र हैं. हर प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर गजिटेड स्तर का सहायक केंद्राधीक्षक तैनात रहेगा. पीटीईटी परीक्षा के लिए जिला पर्यवेक्षक जिला परिषद के सीईओ मुरलीधर प्रतिहार होंगे. पीटीईटी परीक्षा के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सारे सेंटर्स का इंस्पेक्शन हो चुका है. इन्वीजीलेटर्स, सेंटर सुपरीडेंट्स, फ्लाइंग स्कावयड को ब्रीफिंग करवा दी थी. जिला कॉर्डिनेटर पीटीईटी सतीश सारस्वत ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं.
Bundi News: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज बूंदी बंद, आरोपियों को फांसी की देने की मांग