Pulwama Widows Protest: राजस्थान में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की वीरांगनाएं अपनी मांगों के लिए 11 दिन तक धरने पर बैठी रहीं और उसके बाद उन्हें वहां से घर पहुंचा दिया गया. वीरांगनाओं का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ भी कथित तौर पर बदसुलूकी की गई. इस मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.


बीजेपी ने इसको लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार सांगोद कस्बे के विनोदकला ग्राम निवासी शहीद हेमराज मीणा (Martyr Hemraj Meena) की वीरांगना मधुबाला (Madhubala) ने सीधा अशोक गहलोत पर हमला बोला है.


'गुर्जर आंदोलन में क्यों दी काका ससुरा को नौकरी'
विधवाओं की मांग है कि नियमों में बदलाव किया जाए कि अनुकंपा के आधार पर शहीदों के बच्चों को ही नहीं बल्कि उन्हें रिश्तेदारों को भी सरकारी नौकरी मिल सके. इसके साथ ही सड़क का निर्माण, गांवों में प्रतिमाएं लगाना सहित अन्य मांग हैं. मधुबाला से पूछा गया कि सीएम गहलोत से और भी विरांगनाएं मिली थीं. इस पर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने उन्हें पैसे देकर बुलाया होगा, पैसे लेकर कई विरांगनाएं आ जाती हैं. 


हम भी 11 दिन तक उनकी चौखट पर पड़े रहे, चार बार एप्लीकेशन भेजी हमें मिलने के लिए क्यों नहीं बुलाया. हमारी मांग जायज है, जब गुर्जर आंदोलन में मृतकों के परिजन में काका ससुर और काका ससुरा के बेटे को नौकरी दी जा सकती है तो हमे क्यों नहीं दी जा रही. किसी का बेटा छोटा है और किसी के घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं तो किसी अन्य को नौकरी दी जा सकती है.


'झूठी है गहलोत सरकार'
मधुबाला ने कहा कि ये सरकार झूठी है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत हमारे साथ गेम खेल रहे हैं. मैं लम्बे समय से मांग कर रही हूं, इस बार फिर से हमें आश्वासन मिला है, लेकिन जब तक रोड नहीं बन जाता तब तक में विश्वास नहीं कर सकती. 


सड़क निर्माण को लेकर एसडीएम ने की मीटिंग
सांगोद के पूर्व एसडीएम राजेश डांगा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक भरत सिंह कुंदनपुर, कोटा कलेक्टर के आदेशानुसार एसडीएम ऑफिस सांगोद में एक मीटिंग ली, जिसमें विनोद कलां के शहीद हेमराज मीणा के पैतृक गांव के रास्ते के निर्माण के लिए रास्ते में आ रहे खेतों के खातेदारों से समझाइश कर मार्ग पर सहमति ली गई.


इसके बाद पूर्व एसडीएम राजेश डागा ने वर्तमान एसडीएम दिव्यराज सिंह सांगोद तहसीलदार जगदीश शर्मा, बपावर नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह झाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूजा सिंह कमोलर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा, ललतेश गौतम शहीद हेमराज मीणा के सोनू मीणा और ग्रामीणों के साथ रास्ते का मुआयना किया. जिन लोगों ने स्टे ले रखा है उन लोगों से समझाइश की इसके बाद उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस मामले का हल निकल जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: असदुद्दीन ओवैसी का राजस्थान सरकार पर निशाना, बोले- 'CM गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई ने...'