Rajasthan Widows Protest:  वीरांगनाओं की मांगों के लेकर चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपनी ही सरकार के निशाने पर हैं. वहीं बीजेपी (BJP) भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. एक बार फिर बीजेपी नेता और केन्द्र में संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) ने अशोक गहलोत पर हमला बोला है. मेघवाल ने कहा कि अशोक गहलोत से एक ही सवाल है कि जब वे शहीद के घर गए थे तो उन्होंने वादा क्यों किया था कि वह देवर की नौकरी लगा देंगे.


'मुख्यमंत्री को सीधी बात करनी चाहिए'
अर्जुन राम मेघवाल कोटा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कोटा आए थे, उन्होंने मीडिया से बातचीत में वीरांगनाओं के मामले में गहलोत सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि गहलोत घुमा फिरा कर बात क्यों कर रहे हैं, सीधी बात करें. ये सभी को पता है कि वीरांगनाएं धरने पर बैठी हुई थीं. जब मेघवाल से पूछा कि वीरांगनाओं की बात जायज है क्या? इस पर उन्होंने फिर कहा कि गहलोत ने आखिर वादा क्यों किया था. जब उनसे कहा गया कि कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति तो उन्होंने शुरू की है.


'अन्यायकारी व अत्याचारी हो गई है कांग्रेस'
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार स्पष्ट रूप से दो भागों में बंटी होने के कारण अन्यायकारी हो चुकी है और अत्याचारी भी हो गई है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा और रंजीता कोली के साथ हुई घटना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ही मान रहे हैं कि ये गलत हुआ है. 


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: वायुसेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, जोधपुर में हुई आपात लैंडिंग