(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pulwama Attack 3rd Anniversary: सीएम अशोक गहलोत समेत इन नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले ऋणी रहेगा राष्ट्र
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा.
Pulwama Terror Attack Anniversary: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी के मौके पर शहीद वीर सपूतों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों श्रद्धांजलि दी है. सीएम गहलोत के अलावा राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी जवानों की शहादत को याद किया है.
सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा''
Humble tributes to all the brave soldiers, who were martyred in the cowardly terrorist attack on CRPF jawans in #Pulwama on 14th February 2019. The nation shall forever remain indebted to their supreme sacrifice.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2022
सदैव ऋणी रहेगा राष्ट्र
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि, ''14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर शहीदों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.''
14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 14, 2022
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर शहीदों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/DeNiWfGumS
शहादत को सलाम
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि, ''वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी पर आज मैं उन सभी वीर पुत्रों की शहादत को सलाम करती हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा व राष्ट्र स्वाभिमान की खातिर अपने रक्त की एक-एक बूंद समर्पित कर दी. जय हिन्द !.''
वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी पर आज मैं उन सभी वीर पुत्रों की शहादत को सलाम करती हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा व राष्ट्र स्वाभिमान की खातिर अपने रक्त की एक-एक बूंद समर्पित कर दी।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 14, 2022
जय हिन्द !#PulwamaAttack #ShahaadatKoSalam pic.twitter.com/1RH9dBzWRa
ये भी पढ़ें: