Pulwama Terror Attack Anniversary: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी के मौके पर शहीद वीर सपूतों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों श्रद्धांजलि दी है. सीएम गहलोत के अलावा राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी जवानों की शहादत को याद किया है. 


सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा''






सदैव ऋणी रहेगा राष्ट्र 
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि, ''14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर शहीदों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.''






शहादत को सलाम
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि, ''वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी पर आज मैं उन सभी वीर पुत्रों की शहादत को सलाम करती हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा व राष्ट्र स्वाभिमान की खातिर अपने रक्त की एक-एक बूंद समर्पित कर दी. जय हिन्द !.''






ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के बीच राजस्थान के नेताओं ने कही बड़ी बात...आगे आप खुद पढ़ें 


CCTV में बच्ची के साथ इस हाल में दिखा 50 साल का शख्स, हरकत में आई पुलिस...और फिर ये हुआ